लोकप्रिय टीवी शो ‘अनुपमा’ में वनराज का रोल निभाकर मशहूर हुए एक्टर सुधांशु पांडे ने बॉलीवुड फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया है। वह ‘खिलाड़ी 420’, ‘सिंह इज किंग’, ‘सिंघम’, ‘रोबोट 2.0’ और ‘द मिथ’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। सुधांशु हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की तारीफ करते नजर आए।
ईटाइम्स टीवी को दिए इंटरव्यू के दौरान सुधांशु ने प्रियंका चोपड़ा जोनास की इंडस्ट्री में बुलिंग करने को लेकर दिए गये बयान पर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने अपनी खुद की जर्नी को भी याद किया जब उन्हें कुछ फिल्मों के ऑफर्स को कुछ कंडीशन रखे जाने के चलते ठुकराना प़ड़ा था।
सुधांशु पांडे ने प्रियंका की जमकर तारीफ की
ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा के बारे में बात करते हुए सुधांशु ने कहा, “सबसे पहले मैं यह कहना चाहूंगा कि प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में जो कुछ भी शेयर किया है उसे बोलने के लिए बहुत साहस की जरूरत होती है। वह एक सेल्फ मेड महिला हैं और उन्होंने कहां से शुरुआत की और कहां तक पहुंची हैं।” सुधांशु ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि वह सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल करने वालों में से एक है। वह अमेरिका में पैदा भी नहीं हुई थी और वह अमेरिका में पली-बढ़ी भी नहीं थी। ऐसा नहीं की वह किसी मीडिल क्लास फैमिली में पैदा हुई थी और फिर वहां पहुंची। वह भारत से है और एक सेना अधिकारी की बेटी। उनकी जर्नी इनक्रेडिबल है।
कुछ कंडीशंस ऐसी थीं कि…
सुधांशु पांडे जल्द ही अपनी साथी कलकार मदालसा शर्मा के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे. सुधांशु ने हाल ही ई टाइम्स से बातचीत की और कॅरियर को लेकर कई बातें साझा कीं। सुधांशु का कहना था, ‘मुझे कई बड़े प्रोजेक्ट्स के प्रस्ताव मिल रहे थे लेकिन उनकी कुछ कंडीशन ऐसी थीं कि वे मुझे मंजूर नहीं थी। हम सेल्फ मेड लोग हैं और गलत बातों को आगे सिर नहीं झुका सकते। ऐसे में मुझे कई प्रोजेक्ट्स ठुकराने पड़े. मैं कभी भी कॅरियर में ऐसे निर्णय नहीं लेना चाहता, जिनके कारण मुझे भविष्य में पछताना पड़े। मैं वह नहीं कर सकता, जिनकी मुझसे उम्मीद नहीं की जा सकती। यही वजह रही कि मैंने बड़े लीड कैरेक्टर्स ठुकरा दिए।’
बता दें कि सुधांशु ने साल 2020 में ‘अनुपमा’ करना शुरू किया था और इसमें उनके ‘वनराज शाह’ के किरदार को काफी प्रशंसा मिली है। इस शो के कारण उनके कॅरियर बहुत फायदा मिला है। पर्सनल लाइफ की बात करें तो सुधांशु ने मोना पांडे से शादी की थी और उनके दो बेटे हैं निर्वाण और विवान।
Anupama Dubey