Holi Special video: वाराणसी के पावन गंगा तट पर इस बार होली के रंगों के साथ सियासत की गर्माहट भी नजर आई। गीत-संगीत, गुलाल और ठंडई के बीच रंगों का ऐसा जलसा सजा, जिसने प्रेम, एकता और राजनीति का अनूठा संगम पेश किया। गायक अमलेश शुक्ल और गीतकार के. डी. दुबे ने अपनी पूरी टीम के साथ इस रंगीन महफिल को खास बना दिया।
Holi Special video के लिए नीचे क्लिक करें:-
भांग पिसते हुए और ठंडई बनाते हुए जब गीतों की बौछार हुई, तो माहौल में होली की खुमारी के साथ सियासी तड़का भी घुल गया। पारंपरिक होली गीतों के साथ-साथ देश के ताजा सियासी हालातों पर चुटीले गीतों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। गंगा किनारे (Varanasi Holi Special) सजी इस महफिल में एक ओर जहां रंगों की बौछार थी, वहीं दूसरी ओर सियासी चर्चाओं की गूंज भी सुनाई दी।
तस्वीरों में भी देखें नजारा:-


