Home Minister in VNS: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वाराणसी पहुंच चुके हैं। लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उनका भव्य तरीके से स्वागत किया। उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी मौजूद रहे।
इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री सड़क मार्ग से महमूरगंज रवाना हो गए। जहां वह चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। गृहमंत्री के काफिले का शहर में जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। काफिले पर लोगों ने फूल बरसाए। इसके बाद वह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। साथ ही पन्ना प्रमुखों से बातचीत करेंगे।
Home Minister का काशी में पहला दौरा
लोकसभा चुनाव से पहले अमित शाह का यह पहला काशी दौरा है। केंद्रीय गृहमंत्री काशी से ही पूर्वांचल में प्रचार प्रसार अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही वह कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी मंत्र देंगे।