Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी आगमन से पूर्व गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को वाराणसी पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी के रोड शो की तैयारी को लेकर नदेसर के एक निजी होटल में कार्यकर्ताओं व अधिकारियों संग बैठक करेंगे। वही इस बैठक में रोड शो के रूट को लेकर भी चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री [Varanasi] के रात्रि प्रवास व उनके कार्यक्रम और साथ ही साथ नामांकन में उनके साथ रहने वाले प्रस्तावकों के नाम पर भी चर्चा होगी।
Varanasi: पीएम 13 मई को करेंगे रोड शो
आपको बताते चलें कि ऐसे कयास लगाया जा रहे हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दशाश्वमेध घाट [Varanasi] पर होने वाले ड्रोन शो में भी शामिल हो सकते हैं। 13 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो है और 14 मई को वह नामांकन करेंगे।
प्रधानमंत्री के रोड शो का मार्ग लगभग तय हो गया है और प्रधानमंत्री BHU मालवीय जी [Varanasi] की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत करेंगे मगर वापसी का रूट अब तक तय नहीं है। वहीं पीएम के नामांकन के प्रस्तावकों के नाम पर मुहर लगनी अभी बाकि है। नदेसर स्थित एक निजी होटल में दो बैठक करेंगे जिसमें दो दिनों के कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार की जाएगी।