वाराणसी। बिहार के कैबिनेट मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ वाराणसी में हुई घटना पर एक ओर लोग जहां शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं। वहीं सिगरा स्थित होटल के मैनेजर ने तेज प्रताप यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
होटल के मैनेजर संदीप पालित ने बताया कि तेज प्रताप यादव के ओर से केवल एक कमरे की बुकिंग की गई थी। जबकि दूसरे कमरे में उनके सिक्योरिटी गार्ड और अन्य लोग मौजूद थे। उनलोगों ने कमरा एक दिन के लिए बुक किया था। उनका रूम नं० 206 था और उनके गार्ड्स का रूम नं० 205 था। तेजप्रताप यादव ने कहा कि 206 नं० खाली किया गया, जबकि 206 में अभी भी उनका सामान पड़ा हुआ है। वे कार्ड भी लेकर गये हैं और पेमेंट भी नहीं किए हैं।
मैनेजर ने आगे बताया कि 205 नं० कमरा खाली कराते वक़्त उनके बुकर से उनकी बात कराई गई। बात कराने के बाद उनका सामान निकालकर रिसेप्शन के पास रखा गया। उनलोगों ने अपने प्रोटोकॉल के हिसाब से उसका विडियो भी रिकॉर्ड किया। उनकी बुकिंग केवल एक दिन के लिए हुई थी। बावजूद इसके उन्होंने आरोप लगाए हैं। उन्हें पहले ही बता दिया गया था कि होटल के पास केवल 6 अप्रैल के लिए जगह है, 7 तारीख के लिए किसी और की बुकिंग है। पहले तेज प्रताप यादव ने एक दिन के लिए बुकिंग किया फिर अचानक बोलने लगे कि उन्हें दूसरे दिन के लिए भी चाहिए।
ग्रुप डिस्कशन के बाद तेज प्रताप यादव का सामान निकालकर हाल में शिफ्ट किया गया। तेज प्रताप यादव ने आरोप लगाया है कि उनका रूम खोला गया है। जबकि उनका रूम खोला ही नहीं गया। उनका रूम सेफ अभी भी पड़ा हुआ है। यहां तक कि उन्होंने या उनकी टीम के किसी मेम्बर ने होटल के प्रोटोकॉल के अनुसार, आईडी तक नहीं जमा की।
तेज प्रताप से मिलने आए उनके मित्र प्रदीप राय ने बताया कि देर रात जब तेज प्रताप अस्सी घाट भ्रमण करके आए, तो उनके सिक्योरिटी के कमरे का पूरा सामान बाहर निकाला गया था। प्रदीप राय ने आरोप लगाया कि तेज प्रताप यादव का भी कमरा खोला गया था, जिसका प्रमाण CCTV फुटेज में है। इसी सन्दर्भ में सिगरा थाने पर एफआईआर कराया गया है। साथ ही कुछ उच्च अधिकारियों को भी सूचित किया गया है। इस मामले में अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह ने बताया कि सिगरा थाना क्षेत्र में एक नया होटल खुला है। जिसमें तेज प्रताप यादव के साथ हुई इस घटना की जानकारी मिली है। होटल वालों ने बताया है कि उन्हें जानकारी नहीं थी कि यह बुकिंग किसके नाम पर हुई है। जल्द ही इस पूरे मामले की जांच की जाएगी।