Hotel Manual: काशी में बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद देश भर से लोगों का आना हो रहा है, लोगों के आगमन को देखते हुए शहर की तंग गलियों में भी लॉज व होटल लोगों ने खोल रखा है, इन पर लगातार फायर विभाग की निगाहें हैं, बीते दिनों परेड कोठी क्षेत्र में अभियान चलाकार कुल 88 होटलों को मानक के विरु द्ध पाया गया जिनको सील करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। इसके लिए डीजी फायर को पत्र लिखा गया है, अनुमति मिलने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी।
लक्सा के श्रीनगर कॉलोनी स्थित होटल में आग लगने के बाद सख्त हुए चीफ फायर ऑफिसर आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि इस संदर्भ में पूरी तरह से जांच की जायेगी। उन्होंने बताया कि शहर में कहने को तो तीन हजार से ज्यादा होटल व गेस्ट हाउसेस (Hotel Manual) संचालित हो रहे हैं, लेकिन इनमें से फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट सिर्फ 80 के पास ही मौजूद है। इसके बाद अब पहली बार 88 होटल्स को सील करने की कार्रवाई शुरू करने की तैयारी की गयी है।

Hotel Manual: 100 होटलों को नवीनीकरण के लिए जारी किया गया नोटिस
बताया कि नियम के मुताबिक होटल और गेस्ट हाउसेस (Hotel Manual) को पानी की टंकी की व्यवस्था अलग करने के अलावा फायर फाइटिंग के सभी इंतजाम करने के अतिरिक्त स्टाफ को भी पूरी तरह से फायर सेफ्टी के लिए ट्रेंड रखना अनिवार्य है, इन नियमों के अतिरिक्त होटल खोलने से पहले हर विभाग की अलग अलग विभाग की एनओसी के अलावा सबसे महत्वपूर्ण फायर डिपार्टमेंट की एनओसी को माना जाता है। चीफ फायर ऑफिसर ने बताया कि हाल ही में 88 होटल वाराणसी के परेड कोठी इलाके में निरीक्षण के दौरान फायर सेफ्टी नियमों को पूरा करते नहीं मिले हैं। इन पर कार्यवाई की जा रही है। बताया कि 100 होटलों को नवीनीकरण के लिए नोटिस जारी की गयी है।