नगर निगम क्षेत्र में गृहकर (House Tax) में छूट की मांग भाजपा नेता और पूर्व मंत्री शतरुद्र प्रकाश ने काफी दिनों से कर रहे थे। इस बाबत उन्होंने मेयर अशोक तिवारी को एक पत्र भी लिखा था और जलकर की तरह गृहकर (House Tax) में छूट की मांग की थी। इस पत्र के बाद मेयर अशोक तिवारी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में छूट के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। शहर के 2.18 लाख गृह स्वामियों को गृहकर में 10 प्रतिशत छूट का फायदा मिलेगा।
House Tax : 2.18 लाख भवन स्वामियों को होगा फायदा
नगर निगम एक आंकड़ों की मानें तो नगर निगम क्षेत्र में 2.18 लाख भवन गृहकर के दायरे में आते हैं। इस वित्तीय वर्ष में एक अप्रैल से एक जुलाई के बीच सिर्फ 32 हजार गृह स्वामियों ने गृहकर किया है। ऐसे में गृह स्वामियों सुविधा को देखते हुए छूट दी गई है ताकि बाकी बचे 1.86 हजार भवन स्वामी गृहकर (House Tax) आसानी से जमा कर सकें।
महापौर अशोक तिवारी ने बताया कि यह छूट 3 जुलाई से 30 सितम्बर तक है। इस अवधि में इसका लाभ लिया जा सकता है।