HSRP: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एसएचआरपी) के बिना सड़कों पर चल रहे वाहनों को लेकर सख्ती बढ़ा दिया गया। परिवहन मंत्री की ओर से आदेश दिया गया कि आने वाले समय में जिन वाहनों पर एसएचआरपी नहीं होगी उनके स्वामी पर अब प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी।
परिवहन आयुक्त ने सभी एआरटीओ और पीटीओ के लिए हर माह वाहनों के चालान का टार्गेट भी तय कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट वाले माल वाहनों का चालान किया जाए। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करने को कहा है। उन्होंने कहा कि बिना एचएसआरपी, गलत नंबर प्लेट या धूंधला नंबर प्लेट लगाकर चलने वाले वाहनों से राजस्व की हानि हो रही है।
लगातार चेकिंग अभियान के बावजूद प्रदेश में एचएसआरपी वाले माल वाहनों की संख्या मात्र 22.5 प्रतिशत है। यह स्थिति चिन्ताजनक है। परिवहन आयुक्त ने सभी एआरटीओ (प्रवर्तन) व पीटीओ को प्रतिमाह क्रमश: 600 व 400 माल वाहनों का चालान करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। ऐसे वाहन जो बिना एचएसआरपी चलाते हुए पकड़े जाएंगे उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।
परिवहन आयुक्त ने बताया कि वाहनों में एचएसआरपी लगाए जाने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2023 तक थी। इस तिथि को बीते छह माह से अधिक हो चुके हैं। इसके बावजूद अधिक संख्या में वाहन बिना एचएसआरपी के चलने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। अधिकारियों का दावा है कि इन नंबर प्लेटों के कारण वाहन चोरी की घटनाओं में लगाम लगी है।
क्यों जरूरी है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट [HSRP]
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट [HSRP] एक एल्यूमीनियम निर्मित नंबर प्लेट होती है, जो वाहन के आगे और पीछे लगाई जाती है। एचएसआरपी के ऊपरी बाएं कोने पर एक नीले रंग का क्रोमियम-आधारित अशोक चक्र का होलोग्राम होता है। इसके निचले बाएं कोने पर एक यूनिक लेजर-ब्रांडेड 10-अंक का स्थायी पहचान संख्या (पिन) दिया जाता है। इसके अलावा, पंजीकरण संख्या के अंकों और अक्षरों पर एक हॉट-स्टैंप फिल्म लगाई जाती है और उसके साथ नीले रंग में ‘कठऊ’ लिखा होता है।
खास बात यह है कि एचएसआरपी वाहन के डिजिटल पंजीकरण के बाद ही जारी किया जाता है और ये वाहन से जुड़ा होता है। इस प्रकार, प्लेटों का उपयोग एक अलग कार पर नहीं किया जा सकता है और उन्हें चोरी और इन प्लेटों के किसी अन्य प्रकार के दुरुपयोग को रोकने में मदद करता है।
क्या है एसएचआरपी [HSRP]
एसएचआरपी [HSRP] एक होलोग्राम स्टीकर है, इसमें व्हीकल के इंजन और चेसिस नंबर दर्ज होते हैं, इसे गाड़ी की नंबर प्लेट पर ऐसे चिपकाया जाता है कि ये फिर आसानी से नहीं हटती है। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को गाड़ी की सेफ्टी और सुविधा के लिए डिजाइन किया गया है। इसे अलग तरीके से गाड़ी में फिट किया जता है, अब तक गाड़ी चोरी होने पर ही वाहन मालिक थाने में एफआईआर दर्ज कराते थे, लेकिन अब नये नियम के मुताबिक एसएचआरपी ना होने पर भी एफआईआर दर्ज की जायेगी।
Highlights
नंबर प्लेट में लगा होता है जीपीएस
जानकार के मुताबिक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट [HSRP] डायनेमिक होता है। इसमें जीपीएस आधारित चिप लगी होती है। इसकी मदद से पुलिस कंट्रोल रूम अथवा परिवहन विभाग कभी किसी भी वाहन को ट्रैक कर सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा की वाहनों की चोरी में लगाम लग सकेगा यानी चोरी होने पर वाहन का पकड़ना आसान होगा।