आई लैश कर्लर मेकअप में एक बहुत काम की चीज है क्योंकि यह हमारी असली पलकों को ही काफी लंबा और सुंदर कर देता है। इससे आप को एक बहुत अच्छा ड्रामेटिक लुक मिलता है। आई लैश कर्लर जितना ज्यादा प्रयोग करना जरूरी है, उतना ही ज्यादा यह नियमित रूप से साफ करना भी जरूरी है। इसे आप अपनी आंखों पर प्रयोग करती हैं और अगर आप इसकी देख भाल ढंग से नहीं करेंगी तो आपकी आंखों पर नेगेटिव प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए आपको इसकी संभाल करनी चाहिए ताकि आपकी आंखें सुंदर भी दिख सकें और सुरक्षित भी रह सकें। आइए जानते हैं आई लैश कर्लर की संभाल करने हेतु कुछ टिप्स के बारे में।
सस्ता आईलैश कर्लर न खरीदें
ज्यादातर महिलाएं सस्ते के चक्कर में किसी भी ब्रांड का आईलैश कर्लर खरीद लेती हैं जो उनके लिए बाद में महंगा साबित होता है।इसलिए जब बात आंखो की हो तो समझौता न करें।सस्ते के चक्कर में आपकी आंखों को बेहद नुकसान हो सकता है।
आईलैश कर्लर की सफाई का रखें ध्यान
आंखे शरीर का सबसे नाजुक हिस्सा हैं और इसमें इंफेक्शन फैलने का खतरा सबसे ज्यादा होता है।इसलिए आईलैश कर्लर की सफाई का ध्यान रखना जरूरी है।इसे आप पानी से साफ न करें, इसे साफ करने के लिए आप हैंड सैनिटाइजर या फिर एल्कोहल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
सावधानी से करें प्रयोग
कई बार लड़कियां जल्दी के चक्कर में आईलैश के साथ पलकों की त्वचा या फिर आईलिड को कर्ल कर लेती हैं, जिसकी वजह से आईलिड को बेहद नुकसान पहुंचता है।इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि आईलैश कर्लर का इस्तेमाल सिर्फ आईलैश पर ही करें।
आईलैशेस कर्ल करने से पहले उन्हें धो लें
जब भी आप आईलैशेस का इस्तेमाल करें तो उन्हें अच्छे से साफ पानी से धोएं और किसी मुलायम कपड़े से अच्छे से सुखा लें।ऐसा करने से आपके आईलैश अच्छे से कर्ल हो जाएंगे।
ऐसे करें आईलैश कर्लर का इस्तेमाल
आईलैश कर्लर का इस्तेमाल करने के लिए शीशे के सामने खड़े हो जाएं गर्दन सीधी रखें और आईलैश कर्लर के क्रम्प खोलकर उसके बीच में आईलैशेस को फंसाकर उनकी जड़ों से कर्ल करें।कर्ल करने के बाद मस्करा लगाएं।
Anupama Dubey