वाराणसी। IIT-BHU ने इस वर्ष अपने शानदार प्लेसमेंट रिकॉर्ड से एक बार फिर अपनी शैक्षणिक और औद्योगिक उत्कृष्टता को साबित किया है। 31 जनवरी 2025 तक संस्थान के छात्रों को 1,128 प्लेसमेंट ऑफर और 424 इंटर्नशिप ऑफर प्राप्त हुए हैं, जो संस्थान के मजबूत औद्योगिक संबंधों और छात्रों की उत्कृष्ट क्षमताओं को दर्शाता है।
IIT-BHU: 22 मिलियन रुपये का उच्चतम पैकेज, औसत वेतन में भी बढ़ोतरी
इस प्लेसमेंट सीजन में सबसे अधिक कॉस्ट टू कंपनी (CTC) पैकेज INR 22,000,000 ( 2 करोड़ रुपए) प्रति वर्ष रहा, जो आईआईटी (बीएचयू) के स्नातकों की वैश्विक स्तर पर बढ़ती मांग को दर्शाता है। इसके अलावा, इस वर्ष छात्रों का औसत वेतन INR 2,279,680.91 प्रति वर्ष दर्ज किया गया, जो पिछले वर्षों की तुलना में वेतन पैकेज में निरंतर वृद्धि को दर्शाता है।
निदेशक ने जताई खुशी, कहा- उद्योग के लिए तैयार कर रहे हैं पेशेवर
संस्थान की इस उपलब्धि पर आईआईटी (बीएचयू) के निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा,
“इस वर्ष के प्लेसमेंट परिणाम आईआईटी (बीएचयू) की प्रतिष्ठा को एक प्रमुख संस्थान के रूप में और अधिक मजबूत करते हैं। हमारे छात्र उद्योग के लिए तैयार पेशेवर हैं, जो उनकी प्रतिभा और संस्थान की शैक्षणिक उत्कृष्टता को दर्शाता है। शीर्ष कंपनियां लगातार हमारे छात्रों को आकर्षित कर रही हैं, जिससे प्लेसमेंट अभियान हर साल नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।”
तकनीक से लेकर कोर इंजीनियरिंग तक, दिग्गज कंपनियों की हिस्सेदारी
आईआईटी (बीएचयू) के इस प्लेसमेंट अभियान में प्रौद्योगिकी, कंसल्टिंग, वित्त और कोर इंजीनियरिंग क्षेत्रों की प्रमुख कंपनियों ने भाग लिया। इस सीजन में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, गोल्डमैन सैक्स, टाटा स्टील और क्वालकॉम जैसी कंपनियों ने छात्रों को आकर्षक पैकेज दिए।
Highlights
अब भी जारी है प्लेसमेंट अभियान, नए रिकॉर्ड की उम्मीद
आईआईटी (बीएचयू) लगातार अकादमिक उत्कृष्टता और उद्योग साझेदारियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे छात्रों को बेहतरीन करियर के अवसर मिल सकें। प्लेसमेंट प्रक्रिया अभी जारी है और संस्थान को आने वाले महीनों में और भी नए कीर्तिमान स्थापित करने की उम्मीद है।