Illegal Murder: वाराणसी से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां एक महिला ने अवैध संबंधो के चलते पहले अपने पति की हत्या (Illegal Murder) की, फिर उसका शव नाले में फेंक दिया। पुलिस ने इस संबंध में महिला और उसके बहनोई को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया है।
वाराणसी के लंका थाना अंतर्गत सीरगोवर्धनपुर निवासी अनिल यादव (30 वर्ष) की चंदौली के बौरी क्षेत्र में हत्या कर उसका शव अलीनगर के एक नाले में फेंक (Illegal Murder) दिया गया था। इस घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने अनिल की पत्नी अनीता और उसके बहनोई को हिरासत में लिया है। प्रथम दृष्टया वारदात की असल वजह अवैध संबंध बताई जा रही है। दोनों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर अनिल का शव बरामद वाराणसी और चंदौली की पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।

Illegal Murder
जानकारी के मुताबिक, लंका थाना क्षेत्र के सीरगोवर्धनपुर क्षेत्र का रहने वाला अनिल यादव एक प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करता था। बीते 16 जून से वह लापता था। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद न मिलने पर परिजनों ने 19 जून को लंका थाने में गुमशुदगी (Illegal Murder) की रिपोर्ट दर्ज कराकर पुलिस से खोजने की गुहार लगाई।
पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए अनिल के मोबाइल का कॉल रिकॉर्ड निकलवाया, जिससे उसकी पत्नी और भदोही के रहने वाले उसके बहनोई पर शक की सुई मंडराने लगी। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, तो दोनों ने सारे राज उगल दिए। पूछताछ में बताया कि चंदौली के बुरी गांव में गला दबाकर अनिल की हत्या (Illegal Murder) करने के बाद उसका शव अलीनागर थाना क्षेत्र के संघीताली पुलिया के नीचे नाले में फेंक दिया। दोनों की निशानदेही पर उक्त जगह से पुलिस ने शव को बरामद किया। इस संबंध में लंका थाने की पुलिस ने बताय कि चंदौली जिले के पुलिस की मदद से जांच जारी है। जल्दी ही घटना का खुलासा किया जाएगा।