Illegal Possession: आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने सोमवार को प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय में जनसुनवाई की। इस दौरान अवैध कब्जे की बात सुनते ही उनका पारा चढ़ गया और पुलिस कमिश्नर को अवैध कब्जा (Illegal Possession) करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
जनसुनवाई के दौरान राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र को गोलादीनानाथ के किराना व्यवसायी शंकर लाल सोमानी ने प्रार्थना-पत्र दिया और बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के हरतीरथ स्थित उनके एक बड़े गोदाम को अल्पसंख्यक समुदाय के दबंग व्यक्ति ने पीछे का ताला तोड़कर अवैध कब्जा (Illegal Possession) कर लिया है और गोदाम में रखे हुए लाखों रुपये के किराने के उत्पाद भी गायब कर दिये गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्यमंत्री ने तत्काल पुलिस कमिश्नर को फोन कर इसकी जानकारी दी और जांच उपरांत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

Illegal Possession: कई मामलों का किया त्वरित निस्तारण
जनसुनवाई में पूर्णिमा सिंह ने प्रार्थना-पत्र देकर गुहार लगाई कि विगत कई महीनों से उनकी तबीयत खराब चल रही है और उनके पति अवधेश कुमार सिंह नगर पालिका परिषद बलिया में बतौर कर अधीक्षक पद पर कार्यरत हैं, जिसके कारण उनके दवा-इलाज पर ध्यान देने में असमर्थ हैं। अत: उनके पति का ट्रांसफर नगर निगम लखनऊ, प्रयागराज या वाराणसी किया जाए, जिससे उनका इलाज सुचारु रूप से हो सके। जबकि नीतू खरवार ने अपने प्रार्थना पत्र में गुहार लगाई कि विगत सात जुलाई को अधिक वर्षा होने के कारण उनका घर गिर गया और वह अपने परिवार संग बेघर हो गई।
अत: शासन से नया घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने की कृपा करे। इस तरह के अनेक मामलों को संज्ञान में लेते हुए राज्यमंत्री ने संबंधित विभाग को अविलंब कार्रवाई के निर्देश दिए और कई मामलों का त्वरित निस्तारण किया।
राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ने कहा कि जनता और सरकार के मध्य सदैव संवाद बना रहना चाहिए, तभी हम जनता के दुख, तकलीफ और समस्याओं को जान पायेंगे और समस्याओं के समाधान का मार्ग प्रशस्त होगा। जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण हमारी प्राथमिकता है। इस दौरान कार्यालय प्रभारी शिवशरण पाठक, राज्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी, शैलेंद्र मिश्रा, सौरभ पाठक, कौशल मिश्रा, सौरभ राय, जय विश्वकर्मा, प्रमोद राय आदि उपस्थित थे।