Chandauli: यूपी बिहार बॉर्डर बलिया के नरहीं थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध वसूली की शिकायत के बाद पूरे यूपी में अलर्ट है। पुलिस के उच्च अधिकारियों ने पुलिस कर्मियों को साफ हिदायत दे रखी है कि यदि पुलिसकर्मी किसी अवैध कार्यों में लिप्त नजर आए, तो उन्हें सीधा जेल का रास्ता देखना पड़ेगा।
इसी बीच चंदौली में अवैध वसूली का बड़ा खेल सामने आया है। जहां एसपी आदित्य लांग्हे ने एक्शन लेते हुए इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया। एसपी की इस बड़ी कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
Chandauli: सादी वर्दी में पहुंचे थे एसपी
सूत्रों के मुताबिक, बुधवार आधी रात एसपी आदित्य लांग्हे सादी वर्दी में कंदवा पहुंचे थे। जहां बलिया के नरही जैसी वसूली उजागर हुई। यहां एसओ समेत अन्य पुलिसकर्मी वसूली में लिप्त पाए गये। जिसके बाद एसपी ने ततकाल एक्शन लेते हुए इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया। सस्पेंड पुलिस कर्मियों में कंदवा इंस्पेक्टर सलिल स्वरुप आदर्श, एसआई अमरनाथ साहनी, सिपाही सुनील वर्मा, सिपाही श्याम सुंदर, सिपाही नागेन्द्र कुमार, सिपाही किशन सरोज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।.