Varanasi Airport: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को सुरक्षा जांच के दौरान शारजाह जाने वाले एक यात्री के लगेज बैग से अवैध हथियार बरामद किया गया। यह घटना टर्मिनल भवन में उस समय हुई जब अंतरराष्ट्रीय उड़ान यात्रियों की चार स्तरीय जांच प्रक्रिया चल रही थी। जांच अधिकारियों को एक बैग में संदेहास्पद वस्तु का अंदेशा हुआ, जिसके बाद यात्री को रोककर उसका बैग खोलने को कहा गया।
Varanasi Airport: कर्मचारियों ने इसकी जानकारी CISF को दी
यात्री ने जब अपने सील किए हुए बैग को खोला, तो अधिकारियों ने गहनता से तलाशी ली। इस तलाशी के दौरान बैग में छिपाकर रखा गया अवैध हथियार मिला। एयर इंडिया के कर्मचारियों ने तुरंत इस घटना की जानकारी हवाई अड्डे (Varanasi Airport) पर तैनात CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) को दी। CISF जवानों ने तत्परता दिखाते हुए यात्री को हिरासत में ले लिया और उसकी शारजाह की उड़ान पर रोक लगा दी गई।
यात्री की पहचान मोहम्मद आजम पुत्र अलीम अहमद, निवासी बखालिस सगड़ी, थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है। CISF (Varanasi Airport) ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद मोहम्मद आजम को फूलपुर थाने के हवाले कर दिया।
इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है और यात्री की यात्रा संबंधित विवरण खंगाले जा रहे हैं। वहीं, यात्री के साथ आए परिजनों ने इस मामले पर अनभिज्ञता जताई है। उनका कहना है कि बैग में हथियार कैसे आया, इसकी कोई जानकारी नहीं है। दूसरी ओर, मोहम्मद आजम का दावा है कि उसे किसी साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिस बैग से हथियार बरामद हुआ, वह पूरी तरह प्लास्टिक (Varanasi Airport) की पन्नी और सेलो टेप से सील था और टर्मिनल भवन के भीतर इसी स्थिति में पहुंचा था।
Comments 1