Chana Dal Health Benefits: चने की दाल सेहत के लिए काफी पौष्टिक होती है। ये खाने में स्वादिष्ट होने के साथ शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करती है। अधिकतर घरों में चने की दाल को बड़े ही चाव से खाया जाती हैं। इसको खाने से हड्डियां मजबूत होने के साथ कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहता है और हार्ट भी हेल्दी रहता हैं। डायबिटीज के मरीज भी इस दाल को आसानी से खा सकते हैं। ये दाल खाने में स्वादिष्ट होने के साथ पोषक तत्वों से भरपूर होती है। इसमें सोडियम, पोटेशियम, फाइबर, आयरन, कैल्शियम और प्रोटीन आदि भरपूर मात्रा में पाया जाता हैं। इसके सेवन से ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रहता है। चने की दाल शरीर की थकावट दूर करती है और मांसपेशियों में होने वाले दर्द भी कम होता है। इसके नियमित सेवन से शरीर में एनर्जी भी बनी रहती है।
चने की दाल के फायदे : (Chane Ki Dal Ke Fayde)
1. इम्यूनिटीः
इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए चने की दाल को डाइट में शामिल करें।चना दाल में प्रोटीन अच्छी मात्रा में पाया जाता है।इसके सेवन से इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाया जा सकता है।
2. हार्टः
दिल को दुरुस्त रखने में मददगार है चना दाल।आपको बता दें कि चने की दाल हमारे खून में खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी मदद कर सकती है।माना जाता है कि चने की दाल का सेवन करने से हृदय संबंधित बीमारी होने के खतरे को कम किया जा सकता है।
3. एनर्जीः
एनर्जी की कमी को दूर करने के लिए चने की दाल का सेवन करें।चने की दाल में जिंक, कैल्शियम, प्रोटीन, फोलेट आदि भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो शरीर को आवश्यक और जरूरी ऊर्जा देने में मदद कर सकते हैं।
4. वजनः
चने की दाल को मोटापा कम करने में मददगार माना जाता है।इसमें फाइबर की मात्रा होने की वजह से पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस करता है, जिससे अधिक खाने से बच सकते हैं।चने की दाल को डाइट में शामिल कर वजन को आसानी से कम किया जा सकता है।
5. हड्डियों
चने की दाल में कैल्शियम की मात्रा अच्छी पाई जाती है।यदि आप चने की दाल का सेवन करते हैं तो आपके शरीर को पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम मिल सकता है। जिससे आप ऑस्टियोपोरोसिस होने के खतरे को कम और हड्डियों को मजबूत बना सकते हैं।
Anupama Dubey