Income Tax Raid : बुधवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापे मारी है। यह कार्रवाई मौलाना अली जौहर ट्रस्ट से जुड़ी बताई जा रही है। रामपुर में स्थित आजम खान की कोठी के साथ ही इनकम टेक्स विभाग ने मेरठ, गाजियाबाद, सीतापुर, लखनऊ
और सहारनपुर में भी रेड मारी है। छापेमारी (Income Tax Raid) के समय सपा नेता आजम खान अपने रामपुर स्थित आवास पर थे।
हालाँकि छापों में क्या मिला है यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। इनकम टैक्स (Income Tax Raid) के सूत्रों के अनुसार, आजम खान के ठिकानों से मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट से जुड़े कई दस्तावेज और इलेक्ट्रानिक उपकरणों को कब्जे में लिया गया है। इनमें कई बड़े लेन-देन का ब्योरा मिलने की संभावना है।
IT के टीम (Income Tax Raid) के साथ पहुंची पैरा मिलिट्री फोर्स
सूत्रों के मुताबिक, आयकर की टीम (Income Tax Raid) तड़के सुबह रामपुर स्थित आजम खान के घर पहुंचीं। इनकम टैक्स विभाग की टीम ने आजम खान के कोठी को कब्जे में ले लिया है। घर के बाहर भारी फोर्स भी तैनात कर दी गयी है। छापेमारी की खबर सुनकर पुरे इलाके में हडकंप मच गया है। इनकम टैक्स टीम (Income Tax Raid) पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ पहुंची है। टीम के सदस्य घर अंदर मौजूद हैं और सर्च ऑपरेशन में जुटे हैं।
बता दें कि आजम खान के खिलाफ साल 2019 में जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीनें कब्जाने के 30 मुकदमे दर्ज हुए थे। तब प्रशासन ने उन्हें भूमाफिया घोषित कर दिया था। ईडी ने भी आजम खां के खिलाफ केस दर्ज किया था। लखनऊ से ईडी की टीम ने कई बार रामपुर पहुंचकर जांच पड़ताल की। बुधवार सुबह ईडी उनके घर पहुंच गई। घर को पुलिस ने चारों ओर से घेर रखा है।