Strike News: बौद्ध विहार परिसर में भूमि अधिग्रहण के विरोध में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को 62वें दिन भी जारी रहा। आज के धरने का नेतृत्व विहार चैरिटेबल ट्रस्ट मिल्कीपुर पंप कैनाल रामनगर चंदौली के अध्यक्ष अमरेश प्रसाद कुशवाहा ने किया।
धरने में वक्ताओं ने अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWT) व फ्रेट विलेज परियोजना के तहत किए जा रहे कथित जबरन भूमि अधिग्रहण का विरोध जताया और उन्होंने कहा कि जिस भूमि पर यह बौद्ध विहार (Strike News) स्थित है, वह अत्यंत पवित्र और ऐतिहासिक महत्त्व की है। इस दौरान मौजूदा लोगों ने जान दे देंगे लेकिन धर्मस्थल की भूमि नहीं देंगे का संकल्प भी किया।

Strike News: ऐसे पवित्र स्थल का संरक्षण अत्यंत आवश्यक
धरनारत (Strike News) लोगों ने कहा कि यदि सरकार वास्तव में भगवान बुद्ध के उपदेश- अहिंसा, सत्य, संयम और करुणा को समाज में स्थापित करना चाहती है, तो उसे इस धर्मस्थल की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। उनका कहना था कि वर्तमान समाज में बढ़ रहे अपराध, व्यभिचार व छल-धोखे को रोकने में बुद्ध की देशना ही सबसे प्रभावी मार्गदर्शन है, इसलिए ऐसे पवित्र स्थल का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है।
आज के इस धरने में प्रमुख रूप से भंते ज्ञान ज्योति, वीरेंद्र मौर्य, नरर्सिंग मौर्य, बच्चा लाल, सतनारायण, राधेश्याम, श्यामसुंदर यादव, मस्तराम मौर्य, अखिलेश सिंह, सुरेश कुमार, चंद्रप्रकाश मौर्य, विनय मौर्य, तालिब खान, कलीम खान सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

