Indian Politics: कांग्रेस सांसद शशि थरूर के हाल ही में प्रकाशित एक लेख को लेकर विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ था कि उनकी केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ ली गई सेल्फी ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है।
एफटीए वार्ता का किया स्वागत
थरूर ने भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) की वार्ता दोबारा शुरू होने का स्वागत किया है। उन्होंने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट में ब्रिटेन के विदेश मंत्री जोनाथन रेनाल्ड्स और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ एक सेल्फी साझा करते हुए लिखा— “जोनाथन के साथ उनके भारतीय समकक्ष वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में बातचीत करके अच्छा लगा। लंबे समय से रुकी हुई एफटीए वार्ता फिर से शुरू हो गई है, जो एक स्वागत योग्य कदम है।”
प्रियंका गांधी की अपील का समर्थन
इसके अलावा, शशि थरूर ने प्रियंका गांधी द्वारा ऋण को अनुदान में बदलने और आपदा पीड़ितों के लिए खर्च की समय सीमा बढ़ाने की अपील का भी समर्थन किया है।
Indian Politics: केरल कांग्रेस में हलचल
थरूर की इस पोस्ट ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। हालांकि, केरल कांग्रेस की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही इस मुद्दे पर बैठक आयोजित की जा सकती है।
