यात्रियों को झटका देने वाली IndiGo की उड़ानें रविवार से धीरे-धीरे सामान्य होने लगी हैं। हांलाकि वाराणसी में पुणे से आने वाली उड़ान दो घंटे देरी से पहुंची है। साथ ही वापस उड़ने के लिए भी उड़ान भर दी हैं।वहीं मुंबई, गाजियाबाद और बेंगलुरु की उड़ाने भी अपने निर्सधारित समय पर आने की संभावना जाता रही है।
IndiGo ने नहीं दी कोई सूचना
आपको बता दें कि इंडिगो (IndiGo) की तरफ से रविवार दोपहर तक किसी भी उड़न को रद्द करने की सूचना नहीं मिली है। जिससे यह आशंका की जा रही है कि सोमवार तक सभी विमान सामान्य रूप से उड़ान भरेंगे।

कई उड़ने प्रभावित
IndiGo एयरलाइन्स ने हाल ही में अपनी कुछ समस्याओं की वजह से उसकी कई उड़ने प्रभावित हुई थी। ऐसे में आज स्थिति में सुधर देखने को मिल रहा है। साथ ही एयरलाइन्स (IndiGo) ने कई आवश्यक कदम उठाए हैं जिससे यात्रियों की सुविधा बढे और उड़ने सुचारु रूप से संचालित हों पाए। इस दौरान यात्रियों ने भी राहत की साँस ली हैं , क्योंकि अब उन्हें यात्रा करने में देरी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

पर्यटन सीजन में यात्रियों की संख्या में हुआ इजाफा
बताते चलें कि वाराणसी एअरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या बढती जा रही है। पर्यटन सीजन के चलते यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है। जिससे एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ बढ़ गई है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी उड़ान से पहले समय पर एयरपोर्ट पहुंचें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
वहीं इंडिगो की उड़ानों में सुधार आने के साथ ही एनी एयरलाइन्स भी अपने संचालन को सामान्य करने की दिशा में प्रयासरत हैं। एयरलाइंस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सभी उड़ानें अब समय पर संचालित होने की संभावना है, जिससे यात्रियों को यात्रा में कोई परेशानी नहीं होगी।

