Loksabha Election Result Live: सुबह 8 बजे से शुरू हुई लोकसभा चुनाव 2024 की काउंटिंग में जैसे जैसे समय बीत रहा वैसे वैसे काफी ज्यादा फेरबदल सामने आ रहे हैं। पुरे देश के 543 सीटों में से अब तक के रुझानों में 297 सीटें बीजेपी को मिल रही हैं। वहीं इंडिया गठबंधन ने अब तक 227 सीट हासिल कर चुकी है। हालांकि ये अभी के रुझान है फाइनल नतीजे अभी आना बाकि है। लेकिन इस वक़्त मध्यप्रदेश राज्य के इंदौर में एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है।
इंदौर में बीजेपी vs नोटा का खेल देखने को मिल रहा है। ये बेहद आश्चर्य की बात है कि एमपी में बीजेपी का मुकाबला किसी पार्टी से नहीं बल्कि नोट यानि कि “none of the above” से है।
Loksabha Election Result Live: जानिए कौन कितने वोट से आगे
एमपी में बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी चुनावी मैदान (Loksabha Election Result Live) में जो इस वक़्त सबसे आगे है। अब तक के रुझानों में शंकर लालवानी को 867981 मिले हैं। वहीं नोटा को145837 वोट मिले हैं ऐसे में बीजेपी vs नोटा का दिलचस्प मुकाबला इंदौर में देखने को मिल रहा है। बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी 712617 वोटों से आगे चल रहे हैं।
- शंकर लालवानी (भारतीय जनता पार्टी) – 867981
- संजय पुत्र लक्ष्मण सोलंकी (बहुजन समाज पार्टी) – 37723
- पवन कुमार (अखिल भारतीय परिवार पार्टी) – 11338
- नोटा – 155364
Comments 1