International Music Festival : देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय संगीत महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है जिसमें देश विदेश के कलाकारों की शास्त्रीय एवं पाश्चात्य संगीत की अनुपम धारा प्रवाहित होगी। पं शिवनाथ मिश्र म्यूजिक फाउंडेशन के तत्वावधान में पहला बनारस इंटरनेशनल म्यूजिक फेस्टिवल {International Music Festival} आगामी 4 नवम्बर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के केएन उडप्पा सभागार में आयोजित होगा।
International Music Festival :विश्व भर के 25 से ज्यादा कलाकार करेंगे शिरकत
यह जानकारी गुरुवार को भदैनी स्थित सितार कुंज में पद्मश्री पं. शिवनाथ मिश्र व कार्यक्रम संयोजक पं. देवव्रत मिश्र ने पत्रकारों से बातचीत में दी। बताया कि कार्यक्रम में विश्व भर के 25 कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में जर्मनी के प्रख्यात सैक्सोफोन वादक रोजर हंसल, स्विट्जरलैंड के क्लॉडियो डेनुजर और उनका 9 सदस्यीय दल की प्रस्तुतियां होंगी।
कार्यक्रम {International Music Festival} में मुख्य अतिथि पद्मविभूषण पं वशिष्ठ त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि पद्मश्री राजेश्वर आचार्य, पद्मश्री ऋतिक सान्याल, अभिनेता संजय मिश्र एवं एयरपोर्ट की भूतपूर्व निदेशिका आर्यमा सान्याल रहेंगी। अध्यक्षता विख्यात सितारविद पद्मश्री पं शिवनाथ मिश्र करेंगे। प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से पद्मश्री प शिवनाथ मिश्र, प्रो. ज्योति रोहिल्ला राणा बीएचयू, रोजर हंसल आदि मौजूद थे।