Interstate Smuggler: लखनऊ एसटीएफ की टीम को गांजा तस्करी के गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ की टीम ने गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को छापेमारी करते हुए गिरफ्तार किया। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली कि ड्रग्स की तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य अपने साथियों के साथ ट्रक पर ड्रग्स लेकर सोनभद्र आएंगे और वहां से वे वाराणसी जाएंगे।
जिसके बाद एसटीएफ और पुलिस की टीम ने एनसीबी की टीम के साथ सोनभद्र जनपद के पियरी थाना अंतर्गत शक्तिनगर के पास से सूचना में बताए ट्रक को पकड़ा। ट्रक के केबिन के उपर की ओर पीछे बनी कैविटी में गांजा छिपाया हुआ पाया गया, जिस पर ट्रक सहित दोनो व्यक्तियों को गिरफ्तार (Interstate Smuggler) कर लिया गया।

Interstate Smuggler के पास से ये सामान हुए बरामद
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 3.20 किग्रा गांजा, जिसकी कीमत लगभग 80 लाख रुपए है, पुलिस ने बरामद किया। दोनों अभियुक्त शर्मानंद पटेल बिहार के मोतिहारी जिले का, व अर्जुन राम बिहार के गोपालगंज का है। दोनों के पास से पुलिस ने 80 लाख रुपए का गांजा, एक ट्रक, एक आधार कार्ड, एक मोबाइल फ़ोन, एक डीएल, एक आरसी व नगद 1100/- रुपए प्राप्त हुए हैं।
पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उनका गांजा तस्करी का एक गिरोह है। उड़ीसा के रहने वाले आशीष व रायगढ़ के रहने वाले रजत सिंह ने ट्रक में गांजा लोड कराया था। साथ ही उन दोनों ने बताया था कि वाराणसी के टेंगरा मोड़ के आगे गंगा नदी पार करने के बाद टोल प्लाजा के पास पहॅुचने पर इन लोगो को फोन करें, तब बताया जाएगा कि यह गॉजा किसे देना है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना पिपरी, सोनभद्र में एनसीबी द्वारा मुकदमा दाखिल किया गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही एनसीबी द्वारा की जाएगी।