Interstate Thief: वाराणसी कमिश्नरेट के कोतवाली थाने की पुलिस ने इंटरस्टेट शातिर चोर [Interstate Thief] को पातालपुरी मठ के पास से गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके पास से चोरी की बुलेट, अवैध तमंचा व दो कारतूस बरामद किया है। बरामद बुलेट की कीमत लगभग 2 लाख 45 हजार रुपए बताई जा रही है। इसक खुलासा एसीपी कोतवाली अमित कुमार पांडेय व थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने संक्युक्त रूप से किया।
गिरफ्तार अभियुक्त राहुल उर्फ अर्जुन कुमार [22 वर्ष] आदमपुर थाना क्षेत्र के विजयीपुरा कोनिया का रहने वाला है। उसने शनिवार को कबीरचौरा स्थित श्री प्रसाद गुप्त अस्पताल से बुलेट चुराया था। उसके खिलाफ पहले से ही यूपी के विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं। वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है।
Interstate Thief: पहले भी कई बार जा चुका है जेल
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह पहले कई बार जेल जा चुका है। अभी कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर बाहर आया है। इसके बाद ही वह फिर से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में जुट गया। बताया कि उसे चोरी करना आसान लगता है। इसलिये कबीर चौरा हास्पिटल से 20 अप्रैल को बुलेट मोटर साईकिल की चोरी कर लिया था। उसे बेचने की फिराक में घूम रहा था कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। अभियुक्त ने बताया कि वह अपने पास तमंचा भी रखता है। जिससे चोरी करते समय पकड़े जाने पर लोगों को डरा धमका कर अपना काम आसान बना सके।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, चौकी प्रभारी कबीरचौरा राम पूजन बिन्द, एसआई पीयूष कुमार, एसआई सुमन यादव, चौकी प्रभारी अम्बियामण्डी, कांस्टेबल शिवम भारती, कांस्टेबल अखिलेश कुमार शामिल रहे।