IPS Amitabh Thakur : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में चल रही सेधमारी और पेपर लीक को लेकर एक बड़ी बात सामने आई है। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने सीएम योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। उन्होंने [IPS Amitabh Thakur] इस पत्र के अम्ध्यम से यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा के संभावित पेपर लीक की निष्पक्ष एवं पारदर्शी जाँच की मांग की है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस परीक्षा के पेपर लीक होने के संबंध में सोशल मीडिया पर लगातार अत्यंत गंभीर तथ्य सामने आ रहे हैं।
परीक्षा के पेपर की IPS Amitabh Thakur ने किया मिलान
अमिताभ ठाकुर [IPS Amitabh Thakur] ने कहा कि उन्होंने इन उत्तर का द्वितीय पाली के कथित प्रश्न पत्र से मिलान किया तो इसमें नयी दिल्ली, गृह मंत्रालय, भारत रत्न, 26 नवम्बर, दही, मुंशी प्रेमचंद, मिश्रित अर्थव्यवस्था, डीजीलाकर, सर, मथुरा, तेलंगाना, नीलिगिरी श्रृंखला, नन्दलाल बोस, चन्द्रगुप्त, नरेन्द्र मोदी, फ़्रांस, ग्रुप ऑफ़ ट्वेंटी, महाराष्ट्र, मिशन शक्ति सहित 19 प्रश्नों के उत्तर उस कथित प्रश्नपत्र के पाए गए।