Home made De-tan Face Pack-सूरज की हानिकारक किरणों का हमारी त्वचा पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। तेज धूप के कारण त्वचा का रंग काला पड़ने लगता है, जिसे टैनिंग कहते हैं। इसकी वजह से चेहरे पर काले धब्बे नजर आने लगते हैं और त्वचा का प्राकृतिक निखार कम हो जाता है। त्वचा की टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए लोग अक्सर पार्लर में जाकर डी-टैन कराते हैं। लेकिन मार्केट में मिलने वाले फेस पैक में हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो लंबे समय में त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आप चाहें तो घर पर ही कुछ प्राकृतिक चीजों की मदद से डी-टैन पैक बना सकते हैं। अगर आप भी टैनिंग की समस्या से परेशान हैं, तो इन 3 नैचुरल डी टेन फेस पैक से अपना खोया हुआ निखार वापस पा सकते हैं। आइए, जानते हैं होममेड डी टैन फेस पैक बनाने का तरीका –
डी-टैन फेस पैक
हल्दी और बेसन
हल्दी और बेसन का पैक त्वचा को एक्सफोलिएट कर सन टैन को हटाता है। इसके लिए आप दो चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी मिलाएं और टैन एरिया पर लगाएं। सूखने के बाद धो लें।
शहद और पपीता
2 चम्मच पपीते का पेस्ट और एक चम्मच शहद डालकर मिलाएं। इसे करीब 20 मिनट के लिए रहने दें। अब नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें। टैनिंग दूर होगी।
छाछ और ओटमील
छाछ और ओटमील को बराबर मात्रा में मिलाकर फेस पैक बनाएं और इसे स्किन पर लगाएं। 10 मिनट बाद रगड़कर हटा लें।
टमाटर और दही
टमाटर और दही का पैक त्वचा से सन टैन हटाता है और नई कोशिकाओं के निर्माण में मदद करता है। आप 2चम्मच दही में एक चम्मच टमाटर का रस मिलाएं और आधे घंटे बाद चेहरा धो लें।
अनानास और शहद
अनानास और शहद दोनों में एसिड पाया जाता है जो मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है। दोनों को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और सन टैन एरिया पर लगाएं। स्किन सेंसेटिव है तो पैच टेस्टा करने के बाद ही इसे लगाएं।
Anupama Dubey