Israel-Hamas War : इज़रायल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच चल रही जंग के रुकने के आसार नज़र नहीं आ रहे हैं। 7 अक्टूबर को हमास के गाज़ा स्ट्रिप से इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स दागने के साथ शुरू हुई जंग काफी गंभीर हो गई है। हमास का इज़रायल {Israel-Hamas War} पर किया यह हमला अब तक इज़रायल पर हुआ सबसे बड़ा हमला है।
Israel-Hamas War : जंग का आज छठा दिन
5 दिन से चल रही इस जंग का आज छठा दिन शुरू हो गया है। इस जंग {Israel-Hamas War} की वजह से दोनों पक्षों के 3,600 से ज़्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इसमें इज़रायल और फिलिस्तीन के नागरिक, इज़रायली सैनिक और फिलिस्तीनी आतंकी शामिल हैं। इसी बीच इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को बड़ी धमकी दी है।
इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को एक बयान में हमास को धमकी देते हुए कहा है कि वह इस दुनिया से हमास {Israel-Hamas War} का सफाया कर देंगे। नेतन्याहू के इस बयान का समर्थन करते हुए इज़रायली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने भी हमास का खात्मा करने की बात कही है।
NEWS ALERT: Gallant and Netanyahu Vow to "Wipe Out" Hamas
— Gokhshtein (@gokhshtein) October 11, 2023
Israeli Defense Minister Yoav Gallant, alongside Prime Minister Benjamin Netanyahu, made a decisive statement promising a strong response against Hamas.
दोनों ने ही हमास के खिलाफ {Israel-Hamas War} सख्त एक्शन लेते हुए हमास को बर्बाद कर देने की बात कही। नेतन्याहू ने सख्त शब्दों में कहा कि उनकी सेना हमास से जुड़े हर व्यक्ति को खत्म कर देगी। इज़रायल और हमास के बीच जंग शुरू होने के बाद यह पहला मौका था जब नेतन्याहू ने सामने आकर इस जंग पर बयान दिया।
हमास के खिलाफ इज़रायली सेना की एयर स्ट्राइक्स जारी है। इज़रायली सेना गाज़ा स्ट्रिप और इसके आसपास के इलाके, जहाँ हमास आतंकियों {Israel-Hamas War} का कब्ज़ा है, को निशाना बना रही है। अब तक इज़रायली सेना ने कई हमास आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि इन एयर स्ट्राइक्स में कई मासूम फिलिस्तीनियों की भी मौत हो गई है।