जम्मू – कश्मीर की बात की जाय, तो यह अब आतंकियों का ठिकाना बनता जा रहा है। जम्मू – कश्मीर के शोपियां में आतंकियों और सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी कामरान उर्फ़ हनीस ढेर हो चुका है। इसकी पुष्टि कश्मीर के ADGP ने की है। सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन में आतंकी को मार गिराया है। यह आतंकी कुलगाम और शोपियां में सक्रिय था। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, अभी इस क्षेत्र में कुछ आतंकी और छिपे हो सकते हैं। घटनास्थल पर सुरक्षा बलों कि टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।
#UPDATE जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी संगठन का एक सदस्य मार गिराय गया है, उसकी पहचान कामरान भाई उर्फ हनीस के रूप में हुई है जो कुलगाम-शोपियां इलाके में सक्रिय था। तलाशी अभी जारी: ADGP कश्मीर
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2022
पुलिस को मिली गुप्त सूचना के बाद सुबह से ही सुरक्षा एंजेसियों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सुबह साढ़े छह बजे शोपियां के कापरेन इलाके में मुठभेड़ की सूचना पुलिस ने मीडिया को दी। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भारतीय सेना के साथ एक संयुक्त अभियान चलाया था। इस दौरान उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में चल रहे एक आतंकी फंडिंग और भर्ती मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। कार्रवाई में 6 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था।