वाराणसी से निकाली जाएगी जन जागरण यात्रा {Jan Jagran Yatra} अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज की ओर से 1200 किमी लम्बी इस जन जागरण यात्रा का 17 दिसंबर रविवार को आगाज होगा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देववंशी के नेतृत्व में उनके राष्ट्रीय कार्यालय सिद्धगिरी बाग से यह जन जागरण यात्रा {Jan Jagran Yatra} रवाना होगी इस दौरान वाराणसी शहर के मेयर अशोक तिवारी बतौर मुख्य अतिथि इसमें शामिल होंगे और हरी झंडी दिखाकर इस जन जागरण यात्रा को रवाना करेंगे।
ये तमाम जानकारी शनिवार को अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के राष्ट्रीय कार्यालय देववंशी विला में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देववंशी ने दी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देववंशी ने बताया कि वाराणसी से निकलने वाली इस यात्रा {Jan Jagran Yatra} का उद्देश्य अपने समाज के विकास एवं सामाजिक उत्थान करना है। अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज इस यात्रा के माध्यम से अपने समाज के अलावा अन्य समाज के जन-जन तक एकता का व उत्थान का संदेश पहुंचाना चाहता हैं।
इन तमाम शहरों से होकर गुजरेगी Jan Jagran Yatra
संजीव देववंशी ने आगे कहा कि जन जागरण यात्रा में पूरे देश से बहुत ज्यादा संख्या में समाज के लोग वाराणसी आ रहे हैं। 17 दिसंबर को बाबा विश्वनाथ के धाम वाराणसी से शुरू होकर पड़ाव, सकलडीहा, चंदौली, मैदपुर, गाजीपुर के रास्ते मऊ पहुंचेगी जहां एक सभा का आयोजन किया गया है। इसके बाद रात्रि विश्राम करने बाद अगले दिन 18 दिसंबर को यात्रा {Jan Jagran Yatra} मऊ से निकलकर कोपागंज, बड़हलगंज होते हुए गोरखपुर जाएगी। जहाँ पर भी सभा में शामिल होने के बाद यह यात्रा बस्ती होते हुए अयोध्या में पहुंचेगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देववंशी ने जानकारी देते हुए आगे कहा अयोध्या में रात्रि विश्राम करने के बाद यह जन जागरण यात्रा {Jan Jagran Yatra} 19 दिसंबर को प्रभु श्री राम का दर्शन करेंगे फिर बाराबंकी होते हुए यह जन जागरण यात्रा लखनऊ पहुंचेगी। जहां पर एक रोड शो और सभा का आयोजन किया जाएगा।
उसके बाद हमारी यह यात्रा जन जन को जोड़ते हुए बछरावां होते हुए रायबरेली पहुंचेगी जहां पर रात्रि रुकने के बाद पुनः 20 दिसंबर को रायबरेली में निकलकर प्रतापगढ़ के रास्ते नैनी-प्रयागराज होते हुए ज्ञानपुर फिर वहां से वापस बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी पहुचेगी जहाँ इस यात्रा {Jan Jagran Yatra} का समापन हो जाएगा।