Mathura: जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा-वृंदावन कान्हा के जन्मोत्सव के रंग में रंग गया है। मथुरा स्थित श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में सोमवार को भोर में श्रीकृष्ण की मंगला आरती हुई। इसके साथ ही देशभर में जन्माष्टमी की शुरुआत हो गयी।
मथुरा स्थित जन्मभूमि में गर्भगृह को कारागार की तरह सजाया गया है। सीएम योगी ने भी सुबह श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचकर दर्शन-पूजन किया। बांके बिहारी के मंदिर के बाहर भक्तों की भीड़ है। जैसे-जैसे शाम होगी भक्तों की भीड़ बढ़ती जाएगी। रात 12 बजे कान्हा जन्म लेंगे। 3 दिन में करीब 50 लाख श्रद्धालु मथुरा पहुंचेंगे। शहर के 700 से ज्यादा होटल-धर्मशाला बुक हैं।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यूपी के मथुरा से लेकर गुजरात के द्वारिका तक के मंदिरों में पूजा अर्चना की जा रही है। कृष्ण मंदिरों में मंगला आरती से जन्मोत्सव का कार्यक्रम शुरू हो चुका है। मंदिरों में देर रात से ही दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्तों के पहुँचने का सिलसिला जारी है।
भगवान श्री कृष्ण द्वापर युग में अष्टमी तिथि पर प्रकट हुए थे। इस वर्ष द्वापर की तरह ही नक्षत्रों का योग बन रहा है। भगवान का अवतार रात में हुआ था, इसलिए देशभर में जन्माष्टमी रात में ही मनाई जाती है।

Mathura: रात तक खुला रहेगा द्वारिकाधीश का पट
उत्तर प्रदेश के मथुरा समेत पूरे देश में जन्माष्टमी की धूम है। मंदिरों में भजन कीर्तन व मंगला आरती के साथ जन्माष्टमी का कार्यक्रम शुरू हो चुका है। मथुरा में आज रात 12 बजे जन्मभूमि के बिड़ला मंदिर में भगवान कृष्ण के बाल रूप का पंचामृत अभिषेक होगा। वहीं गुजरात द्वारिकाधीश मंदिर के पट आज रात 2:30 बजे तक खुले रहेंगे। गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर ट्रस्ट ने जन्माष्टमी उत्सव की घोषणा की है।