Jaunpur: कुछ दिन पहले जिले में पत्रकार अशुतोष श्रीवास्तव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए अपनी सक्रियता से मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता जमीरुद्दीन कुरैशी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया था और उसे वापिस लाने की तैयारी चल रही थी। लेकिन इसी बीच उन शातिरों ने पुलिस को चकमा दे दिया।
Jaunpur: काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिला आरोपी
दरअसल, पुलिस उसे गोदान एक्सप्रेस से लेकर जौनपुर के लिए निकली थी। इतने में मध्य प्रदेश खंडवा रेलवे स्टेशन पहुंचने पर जमीरुद्दीन ने पुलिस [Jaunpur] को चकमा दिया और कस्टडी से फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसकी काफी तलाश की। स्टेशन के आस-पास भी काफी खोजबीन की गई, लेकिन जमीरुद्दीन का कुछ पता नहीं चला तो इसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई।
वहीं पत्रकार [Jaunpur] की हत्या मामले में मुख्य आरोपी के फरार होने के कारण एसपी ने उप निरीक्षक और कांस्टेबल पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है।
एसपी अजय पाल शर्मा ने बताया कि मुंबई और आस पास के पुलिस से संपर्क करके आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे फिर से पकड़ा जाएगा।