Jaunpur: जौनपुर जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र के पूरा गंभीरशाहपुर (सुलेमपुर) गांव में बीती रात घर से दूर बने मकान पर अकेले सोते समय अधेड़ की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। सुबह उसका छोटा भाई जब शौच के लिए नए मकान की तरफ आया तो अपने भाई को खून से लथपथ मृत पाया तो शोर मचाया। शोर सुनकर घर के वाले भाग कर आए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गयी।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के पूरा गम्भीरशाहपुर (सुलेमपुर) निवासी 50 वर्षीय ओम प्रकाश मिश्रा पुत्र स्व. राजपति रोज की भांति मंगलवार रात साढ़े नौ बजे पुराने घर से खाना खाकर घर से थोड़े दूर खेत के पास बन रहे नए मकान पर अकेले सोने आए। सुबह छोटा भाई सूर्य प्रकाश उर्फ रिंकू जब खेत में आया तो देखा कि बड़े भाई ओम प्रकाश का गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी गई थी। पूरा शरीर खून से लथपथ था। चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीण दौड़ कर मौके पर पहुँचे।
Jaunpur: परिजन कर रहे थे शव के पोस्टमार्टम से इंकार
घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है। परिजन कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। घटना के बाद पत्नी रीता का रो रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद परिजन व गांव के लोग शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से इनकार कर रहे थे। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार, बदलापुर थानाध्यक्ष रोहित कुमार मिश्रा व महराजगंज एबीएस चौकी प्रभारी एसपी पांडेय पुलिस बल के साथ परिजन को समझाने बुझाने पर तैयार हुए।