महर्षि सेठ
जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने सुक्खीपुर (ईशापुर) में शनिवार को चहारदीवारी क्षतिग्रस्त करने व एतराज करने पर हमला कर घायल कर देने के तीन आरोपितों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। शहबुद्दीनपुर (भंडारी) निवासी अनिल कुमार श्रीवास्तव व उनके दो पुत्रों अभिषेक व अभिनव श्रीवास्तव का सुक्खीपुर में चहारदीवारी युक्त प्लाट है।
अनिल श्रीवास्तव ने तहरीर में आरोप लगाया कि सुबह सुभाष सिंह, देवेंद्र सिंह व आलोक मौर्या कब्जा करने की नियत से उनके प्लाट की चहारदीवारी ढहाने लगे। जानकारी होने पर उन्होंने पहुंचकर एतराज किया, तो आरोपित मनबढ़ों ने हमला कर दिया। जिससे उनके सिर व आंख में गहरी चोट आई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीनों आरोपितों के विरुद्ध मारने-पीटने, गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी व क्षति पहुंचाने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन की जा रही है।