Jaunpur Crime : अपराध और अपराधियों पर लगातार उत्तर प्रदेश पुलिस नकेल कस रही है। इसी क्रम में जौनपुर जनपद के खेतासराय थाने की पुलिस को शनिवार की सुबह बड़ी सफलता हाथ लगी जब एक फर्जी पुलिसकर्मी को पुलिस ने हूटर लगी लग्जरी कार, पुलिस की वर्दी और कई अन्य कागजातों और मुहरों के साथ गिरफ्तार (Jaunpur Crime) कर लिया। पकड़ा गया युवक जौनपुर का ही रहने वाला है और हाइवे पर उसने पुलिस की वर्दी की धौंस दिखाकर अभी तक लाखों रुपए ऐंठे थे। फिलहाल पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई (Jaunpur Crime) करते हुए शनिवार की शाम उसे जेल भेज दिया।
Jaunpur Crime : पूछताछ में मिली यह जानकारी
इस सम्बन्ध में सीओ शाहगंज शुभम तोदी (Jaunpur Crime) ने बताया कि एसपी के निर्देश में पूरे सर्किल में वाहनों की लगातार चेकिंग कराई जा रही है। इसी क्रम में थाना प्रभारी मय पुलिस फोर्स शनिवार की सुबह मानीखुर्द रोड पर संदिग्ध वाहन संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग के दौरान जौनपुर की तरफ से एक संदिग्ध स्वीफ्ट डिजायर कार आ रही थी जिसपर ऑफिसर वालों के कार (Jaunpur Crime) जैसे लाल-नीली बत्ती लगी थी, इसको देखते ही उन्होंने कार को रोक और सम्मान के साथ उसमें बैठे व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने अपना नाम उमेश यादव पुत्र शिवपूजन यादव बताया जो कि मवईं थाना खेतासराय जनपद जौनपुर का निवासी है।
सीओ ने बताया कि खेतासराय प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव को युवक अपनी बातचीत से कुछ संदिग्ध लगा तो उन्होंने उससे कड़ाई से पूछताछ (Jaunpur Crime) की तो उसने पूरी बात बतायी कि मैं एक सिपाही की वर्दी पहनकर इस कार जिसमें लाल-नीली बत्ती है, इसमें बैठकर जब निकलता था तो लोगों में मेरे लिए इज्ज़त और उनमें धौंस जमाता था और गाड़ी व वर्दी का प्रयोग कर रात में ट्रकों को रोककर चेकिंग (Jaunpur Crime) के बहाने उनसे पैसा वसूलता था। आज पकड़ा गया, जबकि पूर्व में कई बार वर्दी का रौब दिखाकर चेकिंग से बच चुका हूं।
युवक की कार और उसकी तलाशी कर (Jaunpur Crime) कई चीजों को पाया गया जो फर्जी पुलिस ऑफिसर के तौर पर उसके कार में मौजूद थी। उन सब चीजों को बरामद कर पुलिस ने उसे धारा 419/420/467/468/471/171 IPC के तहत जेल भेज दिया है।