jaunpur Crime News: रायबरेली-जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बक्शा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार में शनिवार देर शाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और आभूषण व नकदी से भरा बैग लूटकर भाग गए। वारदात से बाजार में दहशत फैल गई। आक्रोशित स्वजन व ग्रामीणों ने शव रखकर जौनपुर-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रास्ता जाम कर दिया। पुलिस अधीक्षक डॉ० अजय पाल शर्मा आश्वासन पर कुछ ही देर बाद रास्ता जाम समाप्त हो गया।
जानकारी के मुताबिक, बक्शा थाना के ही बढ़ौना गांव के निवासी उमेश चंद्र सेठ फतेहगंज बाजार में ‘प्रिंसी ज्वेलर्स’ नामक सराफा की दुकान चलाते थे। दुकान से उनका घर लगभग दो सौ मीटर ही दूर था। वह रोजाना पैदल ही दुकान से घर आते-जाते थे। करीब सवा छह बजे उमेश चंद्र सेठ दुकान बंद कर घर जा रहे थे। 50 मीटर दूर पहुंचे थे कि हनुमान मंदिर के पास घात लगाए खड़े बाइक सवार तीन बदमाश बैग छीनने लगे। विरोध करने पर कंधे के पास दो जबकि एक गोली सिर में मार दी। इसके बाद वह लहूलुहान [Jaunpur Crime] होकर गिर गए।

jaunpur Crime: घटना से पूरे क्षेत्र में फैली दहशत
बदमाश आभूषण व नकदी से भरा बैग छीनकर लखौंवा की तरफ भाग गए। घटना से बाजार में दहशत [Jaunpur Crime] फैल गई। दुकानें बंद हो गईं। स्वजन उमेश चंद्र सेठ को उपचार के लिए पास के एक प्राइवेट अस्पताल ले गए। डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। लाश लेकर बाजार में पहुंचे तो आक्रोशित ग्रामीणों व स्वजन ने रास्ता जाम कर दिया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। लुटेरों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। खबर लगते ही एसपी डॉ० अजय पाल शर्मा भी आ गए। उनके दो दिन के भीतर बदमाशों को गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन देने पर रास्ता जाम खत्म कर दिया गया।