Jaunpur Crime: जौनपुर जनपद के खेतासराय क्षेत्र के खुटहन रोड पर दुर्गा मन्दिर के समीप मंगलवार देर रात अराजकतत्वों ने दो सगे भाईयों की चाकू घोंपकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी. दोनों भाई खुटहन रोड पर फास्टफूड की दुकान चलाते थे। दोहरे हत्याकांड के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने वारदात के 5 घंटे के भीतर मनेछा में एक मुठभेड़ के बाद घटना के सभी नामजद 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान तीन आरोपियों के पैर में गोली भी लगी है।
जानकारी के अनुसार, कस्बा के बभनौटी वार्ड [Jaunpur Crime] निवासी फूलचंद प्रजापति के दो पुत्र अजय प्रजापति [23] और अंकित प्रजापति [18] नगर के खुटहन रोड पर चाऊमीन की दुकान चलाते थे। मंगलवार की रात तकरीबन 9 बजे वहां से एक बारात गुजर रही थी, जिसमें लोग शराब के नशे में धुत होकर नाचते गाते जा रहे थे। बताया जा रहा है कि उसी समय कुछ बाराती अजय और अंकित की दुकान पर पहुंचे और शराब पीने की तैयारी करने लगे।

दोनों भाइयों ने दुकान में शराब पीने से मना किया तो बाराती अड़ गए और जबरदस्ती करने लगे। कुछ ही देर में बात बिगड़ गई और उन बारातियों ने चाकू से दोनों भाइयों पर प्राण घातक हमला बोल दिया। शराबियों ने पहले अजय को चाकू मारा फिर उनको बचाने गए छोटे भाई अंकित को चाकुओं से गोद डाला। दोनों भाई बुरी तरह घायल होकर वहीं अचेत हो गए।
स्थानीय लोगों [Jaunpur Crime] ने तत्काल परिजनों को सूचना दी और दोनों भाइयों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। नगर में आई एक बारात में पूछताछ करने पर आरोपियों के मनेछा में छुपे होने की सूचना मिली और पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई।

Jaunpur Crime: हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद, हत्या के बाद परिवार का छिना सहारा
पुलिस उपाधीक्षक शाहगंज शुभम तोदी के अनुसार, चाउमीन की दुकान पर उलटी करने और सफाई करने के विवाद में दो सगे भाईयों की हत्या [Jaunpur Crime] के बाद नामजद 6 आरोपियों के खिलाफ रात में ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। क्षेत्र के मनेछा गांव स्थित मंदिर के पीछे आरोपियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आरोपियों मुकेश बिंद, नीशू बिंद और सतीश बिंद निवासी मनेछा के पैर में गोली लगी है। तीनों आरोपियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। अन्य तीन आरोपी विवेक बिंद, जगदीश उर्फ रामसिंह बिंद और अमरजीत बिंद निवासी मनेछा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों के पास से तमंचा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद हुआ है। कार्रवाई में थानाध्यक्ष चंदन राय, उपनिरीक्षक महंगू यादव, शाहगंज प्रभारी निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी, उपनिरीक्षक अरविंद सिंह, विनोद कुमार सिंह, संदीप सिंह, विवेक यादव शामिल रहे।