Jaunpur: पूर्वांचल के बाहुबली और पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह ने गुपचुप तरीके से नामांकन कर दिया है। वह जौनपुर लोकसभा सीट [Jaunpur] से बहुजन समाज पार्टी की ओर से चुनाव लड़ रही हैं। जौनपुर के छठवें चरण के चुनाव को लेकर नामांकन के तीसरे दिन बुधवार को बसपा उम्मीदवार श्रीकला सिंह ने नामांकन किया। श्रीकला सिंह के नामांकन की जानकारी ना तो पुलिस को थी और ना ही एलआईयू को थी। धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह वर्तमान में जौनपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने दो सेट में अपना नामांकन किया है।
Jaunpur: जानिए क्या है पूर्व सांसद धनंजय सिंह का मामला
आपको बता दें कि श्रीकला सिंह के पति पूर्व सांसद धनंजय सिंह अपहरण और जबरन वसूली मामले में जेल में बीते छह मार्च से ही जौनपुर [Jaunpur] की जेल में बंद थे, जिसके बाद बीते शनिवार को ही उन्हें जौनपुर से बरेली की सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था। हालांकि इसी दिन उन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट से जमानत भी मिल गई थी लेकिन कोर्ट ने उनकी सजा रद्द करने की याचिका को ख़ारिज कर दिया था। इसीलिए वह चुनाव अपनी पत्नी को लड़वा रहे हैं। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आज बुधवार धनंजय सिंह को बरेली सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया है। इसी बीच गुपचुप तरीके से उनकी पत्नी श्रीकला सिंह नामांकन कर दिया है।
Comments 1