नवीन सिंह
जौनपुर। थानागद्दी क्षेत्र के ग्रामसभा भीतरी गोपालपुर में सवित्रा यादव के घर में बीती रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की जद में आने से राशन, बिस्तर, कुर्सी, बेड समेत लगभग पचास हजार रुपए की सामग्री राख हो गई।
गौरतलब है कि सवित्रा यादव की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। पति व बेटी की मृत्यु पहले हो चुकी है। दो पुत्र हैं, जो कि रोजी रोटी के सिलसिले में बाहर रहते हैं। बेटी के दो पुत्रों का पालन पोषण करती है। आग लगने की वजह से सवित्रा ने आंख में आंसू रखते हुए दो बच्चों के भोजन, बिस्तर को लेकर चिंता जताई। इस संबंध में जब ग्राम प्रधान विपिन सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हरसंभव मदद होगी। हालांकि लेखपाल को भी सूचना दे दी गई है।