Jaunpur: जौनपुर जनपद के मीरगंज थाना अंतर्गत अदारी ग्राम सभा में नलकूप पाइप जेसीबी से खोज कर डाला जा रहा था। इसी दौरान राम विशुन पाल [60 वर्ष] ने अपनी जमीन से पाइप ले जाने पर आपत्ति जताते हुए जेसीबी को रोक दिया। सूचना पर ग्राम प्रधान चंद्रसेन गिरी बलपूर्वक जेसीबी द्वारा खोदकर पाइप डालने लगे, जिससे विवाद हो गया। इसी दौरान राम विशुन बेहोश होकर गिर पड़े।
परिजन आनन फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर [Jaunpur] ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को पुलिस बूथ बधवा तिराहे पर रखकर आरोपी प्रधान की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। मौके पर मछलीशहर, मीरगंज व बरसठी की पुलिस ने पहुंच कर जाम खुलवाने का प्रयास किया परंतु ग्रामीण नहीं माने।
Jaunpur: पुलिस पर लगा अमानवीयकरण का आरोप
इस दौरान इंस्पेक्टर मछलीशहर यदुवेन्द्र सिंह ने बलपूर्वक शव को गाड़ी में रखकर ले जाना चाहा, तो भीड़ उग्र हो गई और गाड़ी पर पथराव कर कांच तोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस जबरी लाश को मछलीशहर की तरफ ले गई। हालांकि इस दौरान कुछ महिलाएं भी रोते हुए गाड़ी में सवार हो गईं। बावजूद इसके पुलिस संवेदनहीन होकर शव को लेकर चलती बनी। इस दौरान जाम लगभग डेढ़ घंटे बाद खुलने से सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लगने से यात्री परेशान रहे।