Jaunpur News: प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या का स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार और बस की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
महाकुंभ से लौट रहे थे छह श्रद्धालु
एक सप्ताह पहले वैगनआर कार से छह श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने गए थे। स्नान के बाद वे अपने घर लौट रहे थे। कार को संजय सिंह चला रहे थे और उनके साथ परिवार व दोस्त भी मौजूद थे।
रात करीब 11 बजे वे प्रयागराज से घर के लिए निकले और तड़के करीब 3 बजे सतहरिया पुलिस चौकी के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही खाली रोडवेज बस से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और सभी यात्री उसमें बुरी तरह फंस गए।
Jaunpur News: कटर से काटकर बचाए गए घायल
दुर्घटना की तेज आवाज और चीख-पुकार सुनकर सतहरिया चौकी प्रभारी गंगा सागर मिश्रा मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों (Jaunpur News) की मदद से कटर की सहायता से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने संजय सिंह (55) निवासी महाराजगंज, बिंदु सिंह (45) निवासी गोरखपुर, और विमला देवी (58) निवासी गोरखपुर को मृत घोषित कर दिया।
हादसे में कार सवार विधावती (60) निवासी महाराजगंज, किरन देवी तिवारी (40) निवासी महाराजगंज, और महेश तिवारी (50) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इस हादसे (Jaunpur News) के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हटवाया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र के अनुसार, बस और कार की आमने-सामने की टक्कर के चलते यह हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
Comments 1