Jaunpur News: महाराष्ट्र के नालासोपारा इलाके से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी, इतना ही नहीं उसने अपने पति के शव के तीन टुकड़े किए और उसी कमरे में दफनाकर उसके ऊपर टाइल्स लगवा दीं। वह उसी जगह पर बेड लहाकर आराम से सोती रही।
यह खौफनाक घटना तब सामने हुई जब मृतक का भाई उसकी तलाश में कमरे तक पहुंचा और वहां की फर्श पर शक होने पर खुदाई करवाई। जब खुदाई कराइ गई तब वो मंजर देखकर सभी दंग रह गए, उसके नीचे से शव के तीन टुकड़े मिलने पर पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई।
सात साल पहले हुई थी शादी
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के अभयचंद पट्टी गांव निवासी विजय चौहान की शादी सात वर्ष पहले जफराबाद की रहने वाली चमन चौहान से हुई थी। विवाह के बाद दोनों मुंबई चले गए और नालासोपारा क्षेत्र में किराये पर कमरा लेकर रहने लगे। इस दौरान दंपती को एक बेटा भी हुआ, जो अब पांच साल का है।
पड़ोसी से हुआ पत्नी को प्रेम
मुंबई में ही मकान के सामने रहने वाले बिहार निवासी मोनू प्रजापति से चमन के अवैध संबंध बन गए। विजय जब नौकरी में व्यस्त रहता, तो चमन और मोनू के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं। बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़े होते थे।
विवाद से तंग आकर चमन और मोनू ने विजय को रास्ते से हटाने की साजिश बनाई। मौके (Jaunpur News) की तलाश में जुटे प्रेमी युगल ने एक दिन विजय की बेरहमी से हत्या कर दी। शव के तीन टुकड़े कर कमरे के फर्श में गड्ढा खोद उसे दफन कर दिया। इसके बाद ऊपर से टाइल्स लगवा दी गईं और उसी जगह बेड रख दिया गया। चौंकाने वाली बात यह है कि चमन और मोनू उसी कमरे में बेफिक्र होकर सोते भी रहे।
Jaunpur News: छोटे भाई की तलाश ने खोला राज
विजय का छोटा भाई अखिलेश चौहान भी मुंबई में अलग जगह रहता था। कई दिनों से विजय से संपर्क न होने पर उसे शक हुआ। वह विजय के कमरे पर पहुंचा। वहां उसे कुछ असामान्य लगा। शक के आधार पर फर्श की टाइल्स हटाई गईं, तो अंदर से विजय का शव टुकड़ों में मिला।
मामले की सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, यह वारदात करीब 15 दिन पहले की है। हत्या (Jaunpur News) की घटना सामने आने के बाद चमन और उसका प्रेमी मोनू अपने पांच वर्षीय बेटे को लेकर फरार हो गए हैं।
जैसे ही यह खबर जौनपुर स्थित विजय के पैतृक गांव पहुंची, घर में कोहराम मच गया। परिजन तुरंत बक्शा थाने पहुंचे, जहां थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि घटना मुंबई में हुई है, इसलिए वहीं पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस (Jaunpur News) ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।