Jaunpur PM Modi: जौनपुर जनपद की दो लोकसभा सीटों जौनपुर और मछलीशहर पर भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ रहे दोनों प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित करने गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे। इस दौरान प्रधानमंत्री विपक्ष पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि आने वाला पांच साल देश के लिए कई बदलाव लेकर आएगा। इससे पूर्वांचल की तस्वीर बदल जाएगी। विकसित भारत का ग्रोथ इंजन पूर्वांचल होगा। गरीब मां का बेटा भी डाक्टर बनेगा। युवाओं को रोजगार के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने शीतला धाम चौकियां के इ पावन धरती जौनपुर के हमरे सब परिवार के लोगन के हमार प्रणाम से अपनी बात की शुरूआत की। टीडी कालेज के ग्राउण्ड में जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चार जून को जौनपुर में इतनी इमरती बंटेगी कि सारे रिकार्ड टूट जाएंगे। ये चुनाव देश के प्रधानमंत्री चुनने का अवसर है। ऐसा प्रधानमंत्री जो भारत के कार्यों से दुनिया को परिचित करावाये।
इसलिए जब आप जौनपुर से वह मछलीशहर के हमारे प्रत्याशी को वोट देते हैं तो आपका वोट दमदार सरकार बनाता है। इनको जो वोट देंगे तो वो वोट सीधे-सीधे मोदी के खाते में जाएगा। अयोध्या में होते देख रहे हैं, पहले लोग विकास की बातें करते थे। बड़े-बड़े शहरों की बात करते थे। अब देश दुनिया काशी की भी चर्चा करती है। अयोध्या की भी चर्चा करती है।
Jaunpur PM Modi: पीएम मोदी बोले – जौनपुर शिक्षा और स्वास्थ्य का रहा है हब
जौनपुर शिक्षा और स्वास्थ्य का एक मजबूत हब बन रहा है। ये विकास की ओर बढ़ते कदम हैं। आने वाले पांच सालों में मोदी योगी पूर्वांचल की तस्वीर और तकदीर बदल देंगे। मोदी ने कहा कि मै देश में तीन करोड़ लखपति दीदी बनाऊंगा। आप लोग जिसके घर जाइये उन्हें बताइए की मोदी ने गारंटी दी है जिसे भी घर नहीं मिला, गैस का कनेक्शन नहीं मिला, सब मिलेगा। मैने तय किया है कि आपके घर के बिजली के बिल को भी जीरो करना है। इतना ही नहीं आपके घर जो बिजली पैदा होगी उसे सरकार खरीद कर आपको पैसा देगी। आपके माता-पिता, चाचा-चाची, दादा-दादी सबके इलाज की चिंता आपका बेटा मोदी करेगा।

मोदी बोले – हम चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं
PM ने कहा कि हम चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। सरकार की योजनाओं का लाभ समान रूप से सबको मिल रहा है। गरीबों को बिजली, राशन नहीं मिल पा रहे थे। उनकी जमीनों को माफियाओं ने कब्जा कर रखा था। यूपी में सरकार ने भू-माफियाओं की कमर तोड़ दी। मोदी ने महिलाओं को मालिक बनाया। वन नेशन वन राशन कार्ड लागू किया। उत्तर प्रदेश में 50 लाख परिवारों को पक्के घर मिल चुके हैं। एक लाख घर आपके जनपद को मिले हैं। विपक्ष के लोग ईवीएम बोलकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश करते हैं लेकिन जनता इनके इरादों को समझ चुकी है। अब वोट करके जनता इनको जवाब देगी।
मैंने कई लाभार्थियों के घर जाकर देखा है, ज्यादातर लाभार्थियों को घर में शौचालय और गैस सिलेंडर मिलते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में सरकार ने युवाओं को इतनी सुविधाएं मुहैया करायी है कि अब गरीब मां का बेटा-बेटी भी डाक्टर, इंजीनियर बनेगा लेकिन कांगे्रस और इंडी गठबंधन इसका भी विरोध करते हैं। ये आपके बच्चों का उज्जवल भविष्य नहीं चाहते। भाजपा सरकार हर जिले में मेडिकल कालेज बना रही है।
मोदी ने कहा कि भाजपा युवाओं की आकांक्षाओं को समझती है और उनके लिए काम करती है। पेपर लीक माफिया के खिलाफ मोदी सरकार ने सख्त कानून बनाया। उन्होंने जनपद के लोगों से जौनपुर और मछलीशहर से भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि दमदार सरकार किस तरह से काम करती है ये आपने काशी और आयोध्या में देखा है। जब मै एक्सप्रेस-वे बनाता हूं तो जौनपुर वालों को भी फायदा होता है।
काशी के एयरपोर्ट से लोगों को बड़ा लाभ है। इससे पूर्व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने पीएम मोदी को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। भाजपा नेताओं ने कमल का फूल देकर व मंदिर माडल देकर पीएम का स्वागत किया। इसके साथ ही गदा और अंगवस्त्र व पीएम की मां के साथ उनका चित्र भेंट किया गया। इस अवसर पर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद, मंत्री नंद गोपाल नंदी, खेल मंत्री गिरीश यादव सहित जिले के सभी भाजपा विधायक मौजूद रहे।