Jaunpur Police: जौनपुर जिले में गो-तस्करी रोकने के अभियान के दौरान हुए एक सनसनीखेज मुठभेड़ में पुलिस ने सिपाही की हत्या में शामिल एक बदमाश को ढेर कर दिया, जबकि दो अन्य अपराधी घायल अवस्था में पकड़े गए हैं। वहीं, दो आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं।
यह पूरा मामला बीती रात तब शुरू हुआ, जब जलालपुर थाना क्षेत्र के पराउगंज चौकी प्रभारी प्रतिमा सिंह अपनी टीम (Jaunpur Police) के साथ संदिग्ध वाहन चेकिंग कर रही थीं। इस दौरान पशु तस्करों ने जानबूझकर अपनी पिकअप वाहन (UP 65 PT 9227) से पुलिस टीम को टक्कर मार दी। इस हमले में चौकी प्रभारी प्रतिमा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें तत्काल वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
Jaunpur Police: चेकिंग के दौरान पकड़ा गया आरोपी
घटना की जानकारी मिलते ही जिले में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी गई और संदिग्ध पिकअप वाहन का पीछा शुरू कर दिया गया। चंदवक थाने के प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने अपनी टीम के साथ खुज्जी मोड़ पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया।
करीब रात 11:50 बजे आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर उक्त पिकअप को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन तस्कर रफ्तार बढ़ाकर भाग निकले। इसके बाद पुलिस, एसओजी टीम और अन्य थानों की संयुक्त कार्रवाई में पीछा करते हुए वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के ताला बेला गांव तक पहुंची। यहां गोतस्करों ने पिकअप वाहन छोड़ दिया और दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर जौनपुर की तरफ भागने लगे। इसी दौरान एक बाइक सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गोली लगी।
घायल बदमाशों की पहचान
पुलिस (Jaunpur Police) की गोली से घायल बदमाशों की पहचान नरेंद्र यादव (निवासी रमना, चौबेपुर वाराणसी), गोलू यादव (निवासी टड़िया, अलीनगर, चंदौली) और सलमान (निवासी मुथरापुर कोटवा, जलालपुर, जौनपुर) के रूप में हुई है। इनमें से सलमान को सीने में गंभीर गोली लगने के कारण पहले डोभी के सीएचसी ले जाया गया और फिर जौनपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
फरार बदमाशों की पहचान
अन्य दोनों घायल बदमाशों (Jaunpur Police) को पुलिस हिरासत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं, दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार राहुल यादव (निवासी तालाबेला, चोलापुर) और राजू उर्फ आजाद यादव मौके से फरार हो गए। दोनों की गिरफ्तारी (Jaunpur Police) के लिए विशेष टीमें गठित कर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई गो-तस्करी रोकने की दिशा में चल रहे सख्त अभियान का हिस्सा है। इस घटना ने जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्ती को एक बार फिर जाहिर कर दिया है। घायल पुलिस अधिकारी प्रतिमा सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में जारी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मुठभेड़ के दौरान बरामद हथियारों और वाहनों की जांच की जा रही है और जल्द ही फरार अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही घटना में प्रयुक्त दोनों मोटरसाइकिलें भी जब्त कर ली गई हैं।