Jaunpur Raid: जौनपुर कोतवाली पुलिस व टाइटन घड़ी कंपनी के मैनेजर की संयुक्त छापेमारी में शुक्रवार को दो शो-रूम से नामी कंपनियों की बड़ी संख्या में नकली घड़ियां बरामद हुईं। इस दौरान दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई से नकली घड़ियों का कारोबार करने वालों में खलबली मच गई है।
एसएनजी सोलिसिटर एलएलपी के मैनेजर गौरव तिवारी ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र से मिलकर शिकायत दर्ज कराया। बताया कि शहर की कुछ फर्मों के शो-रूम पर टाइटन, सोनाटा व फास्टट्रैक जैसी ब्रांडेड कंपनियों की नकली घड़ियां बेचकर ग्राहकों को चूना लगाया जा रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए सरायपोख्ता पुलिस चौकी प्रभारी राजीव मल्ल के साथ पुलिस टीम को रवाना किया।
मैनेजर गौरव तिवारी व पुलिस टीम ने ओलंदगंज स्थित ताज वाच हाउस व महराजा वाच हाउस पर छापेमारी [Jaunpur Raid] की। तलाशी में दोनों शो-रूम से बड़ी संख्या में नकली घड़ियां बरामद हुईं। ढालगर टोला निवासी दोनों दुकानों के मालिकों इश्तेयाक उर्फ मुश्ताक हसन व ताजुद्दीन उर्फ शोभी को गिरफ्तार कर लिया।
Jaunpur Raid: आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिस
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में एसआइ अशोक कुमार, हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार सिंह, कांस्टेबल जयराम सिंह, महिला कांस्टेबल नेहा दीक्षित भी रहीं। मैनेजर गौरव तिवारी की तहरीर पर पुलिस आरोपितों के विरुद्ध धोखाधड़ी, जालसाजी, कॉपीराइट एक्ट आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।