Jaunpur Shootout: जौनपुर जनपद के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के असुआपार गाँव के मोड़ पर बाइक सवार बदमाशों ने मजदूरी कर वापस घर लौट रहे दो मजदूरों को गोली मारकर लहुलुहान कर दिया। वहीं बदलापुर CHC पहुँचते ही एक मजदूर ने दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, मृतक मजदूर के भाई संदीप बिन्द ने बताया कि वह महराजगंज थाना क्षेत्र के गुन्दालपुर गाँव का निवासी है। वह अपने भाई शिव कुमार बिन्द और चाचा के लड़के जितेंद्र बिन्द के साथ पूरा लाल गाँव से मजदूरी कर वापस घर लौट रहा था कि बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के असुआपार गाँव के मोड़ पर 4 की संख्या में पहुचे बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर (Jaunpur Shootout) उनके दोनों भाइयों को लहुलुहान कर दिया।

Jaunpur Shootout: CHC पहुंचते ही एक ने तोड़ा दम
जहां बदलापुर CHC पहुंचते ही शिवकुमार ने दम तोड़ दिया। वही मृतक के भाई संदीप बिन्द का यह भी आरोप है कि उनका उनके पड़ोसी से जमीनी विवाद चल रहा है। बार-बार महराजगंज पुलिस को सूचना देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसे लेकर चार नामजद पड़ोसियों ने आज यह घटना को अंजाम दिया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।