Jaunpur: जौनपुर में पूर्व विधायक के मकान से लाखों की चोरी, संदिग्ध परिस्थितियों में खुली अलमारी और तिजोरी: जौनपुर के रामपुर थाना क्षेत्र के सिधवन में स्थित पूर्व सपा विधायक मधुबाला पासी के आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने मकान का ताला खोलकर अलमारी और तिजोरी की चाबी का इस्तेमाल कर लाखों रुपये नगद और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना भुक्तभोगी के भांजे ने पुलिस को दी है, जिसमें उन्होंने मकान पर काम करने वाले कुछ मजदूरों और मिस्त्रियों पर शक जताया है।
जानकारी के अनुसार, मधुबाला पासी के भांजे रोजाना उनकी संपत्तियों का देखभाल करते हैं। जब वह सुबह मकान पर पहुंचे, तो पाया कि मुख्य दरवाजे की कुंडी खुली हुई थी। अंदर जाने पर अलमारी और तिजोरी भी खुली मिली, जिनसे नगदी और जेवरात गायब थे। भुक्तभोगी के भांजे ने राजेश सरोज, उनके बेटे मनोज कुमार, और कुछ मजदूरों व ठेकेदार पर चोरी का शक जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
Jaunpur: विधायक के घर पर न रहने से मिला बल
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना संदिग्ध प्रतीत होती है, क्योंकि पूर्व विधायक मधुबाला पासी अक्सर वहां नहीं आती थीं और आमतौर पर अपने औराई स्थित पेट्रोल पंप पर रहती थीं। सालों में केवल कुछ खास मौकों पर ही वे यहां आती थीं।
रामपुर थाना के थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने जानकारी दी कि चोरी की शिकायत दर्ज कर ली गई है, और मामले की गहन जांच की जा रही है।