बॉलीवुड के फेमस एक्टर जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान को खरीखोटी सुनाई है. उन्होंने कहा कि मुंबई हमले की साजिश रचने वाले यहां खुलेआम घूम रहे हैं.
एक्टर उर्दू शायर फैज़ अहमद फैज़ की याद में हो रहे एक कार्यक्रम में शामिल होने लाहौर पहुंचे थे. अख्तर के इस बयान की तारीफ कंगना रानौत ने भी की है. बता दें कि जावेद अख्तर ने कंगना पर मानहानि का केस कर रखा है.
एक दूसरे पर इल्जाम से मसला नहीं हल होगा
कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति ने पूछा कि आप कई बार पाकिस्तान आ चुके हैं. जब आप वापस जाते हैं, तो अपने देश में कहते हैं कि पाकिस्तान वाले अच्छे लोग हैं. इस सवाल के जवाब में अख्तर ने कहा कि हमें एक दूसरे पर इल्जाम नहीं लगाना चाहिए. इससे कोई मसला हल नहीं होगा. हमने देखा है कि मुंबई पर हमला कैसे हुआ.वो आतंकवादी नार्वे या इजिप्ट से नहीं आए थे. वो आतंकवादी अपने ही देश में घूम रहे हैं. हिन्दुस्तानियों ने इसके खिलाफ शिकायत की है. उन्हें इससे परेशानी है.