Jharkhand News: झारखण्ड के गिरिडीह में AIMIM चीफ की जनसभा में कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे हैं। जिसके बाद ओवैसी ने नारा लगाने वाले युवक को डांटकर बैठा दिया। ओवैसी की जनसभा में इस प्रकार के विवादित नारे को लेकर झारखण्ड की राजनीती तेज हो गई है। ओवैसी की जनसभा का यह विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि जनसंदेश टाइम्स इस विडियो की पुष्टि नहीं करता है।
दरअसल, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी झारखण्ड (Jharkhand) के डुमरी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में AIMIM प्रत्याशी अब्दुल मोबिन रिजवी के समर्थन में बुधवार को जनसभा कर रहे थे। तभी जनसभा में आए कुछ व्यक्तियों ने कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा दिए। जिसके बाद ओवैसी ने उन्हें डांट फटकार लगाते हुए शांत कराया। ओवैसी ने कहा कि आप लोग चुप होकर बैठ जाइए और सिर्फ मेरी बात सुनिए।
ओवैसी की सभा का यह विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके साथ ही डुमरी जिला प्रशासन नारे लगाने वालों को चिन्हित करने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई करने में जुट गया है। वहीं ओवैसी की सभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारा लगाए जाने को बीजेपी ने अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बताया है।
Jharkhand News: बीजेपी बोली- अशोभनीय नारे लगाने वालों पर कार्रवाई करे सरकार
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता शाहदेवने कहा कि झारखंड सरकार इस पर कड़ी कार्रवाई करे। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा और डुमरी एसडीएम शहजाद वायरल वीडियो की जांच कर रहे हैं। साथ ही साथ पुलिस द्वारा अज्ञात के विरुद्ध देश विरोधी नारे को लेकर एफआईआर दर्ज करने की बात भी कही जा रही है।
बता दें कि इससे पहले भी ओवैसी की सभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग चुके हैं। पिछले वर्ष 2022 में मांडर उपचुनाव के दौरान भी जब एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी रांची एयरपोर्ट पर पहुंचे थे, उस दौरान भी एयरपोर्ट पर मौजूद उनके समर्थकों के द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे।
इससे पहले 2021 में भी ओवैसी की सभा (Jharkhand) में एक महिला कार्यकर्ता ने मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे। जिसके बाद उस कार्यकर्ता को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। बार-बार ओवैसी के झारखंड आने पर इस तरह की हो रही नारेबाजी से एआईएमआईएम को झारखंड (Jharkhand) के चुनाव में नुकसान भी हो सकता है। वहीं ओवैसी भी इस पर भरी सभा में नाराजगी जता चुके हैं।
वहीं दूसरी ओर वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया साइट पर यह दावा किया जा रहा है कि वीडियो में समर्थकों के द्वारा जनसभा के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगाए गए थे, बल्कि झारखंड एआईएमआईएम के अध्यक्ष शाकीर साहब के समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगे थे। हालांकि यह तो जिला प्रशासन की जांच के उपरांत ही स्पष्ट हो पाएगा कि एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की सभा के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे या शाकीर साहब जिंदाबाद के नारे लगे थे।