झारखंड में मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां जमशेदपुर में सुबह 3:43 बजे मुंबई-हावड़ा मेल (12810) की 18 बोगियां पटरी से उतर गईं। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यहां पहले से एक मालगाड़ी ट्रैक के पास डिरेल थी। इसी बीच दूसरी ओर से आ रही मुंबई-हावड़ा मेल पटरी पर गिरे मालगाड़ी के कोच से टकराई और डिरेल हो गई। इस दौरान ट्रेन के 18 बोगियां पटरी से उतर गईं।
हादसा राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच हुआ है। घायलों को चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है। मौके पर रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं।
चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि रिलीफ ट्रेन और जिला प्रशासन की ओर से तमाम एंबुलेंस घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी हैं।

झारखंड: रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर –
टाटानगर – 06572290324
चक्रधरपुर – 06587238072
राउरकेला – 06612501072, 06612500244
हावड़ा – 9433357920, 03326382217