Juanpur: यूपी के जौनपुर में 14 अगस्त की रात एक युवती को जबरदस्ती घर से उठाकर खेत में ले जाकर उसके साथ सात लोगों ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया था। आरोपियों ने इस घटना का विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। जिसके बाद पीड़िता की मां ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर सात नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
अब पुलिस ने पांच आरोपियों को गुरुवार को व दो आरोपियों को बुधवार को ही गिरफ्तार किया था। इन सातों में दो आरोपी थाने में लंगड़ाते हुए दिखे, वहीं पुलिस ने सातों आरोपियों को जेल भेज दिया।
बुधवार को एक युवती के साथ ज्यादती का विडियो सामने आया। इसमें कुछ युवक उसके साथ जबरदस्ती कर रहे थे। कोई युवती के बाल खींच रहा था, तो कोई उसके कपड़े फाड़ रहा था। युवती खुद को बचाने के लिए गुहार लगाती रही, बचाओ-बचाओ चिल्लाती रही, लेकिन रात के सन्नाटे में उसकी आवाज़ कहीं दब गई। मामला सोमवार की रात का बताया गया। विडियो वायरल होने के बाद पीड़िता की मां बुधवार को मछलीशहर कोतवाली (Juanpur) में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

Juanpur: विडियो वायरल होने पर किया FIR
पुलिस के अनुसार, पीड़िता की मां ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश को लेकर 14 अगस्त की रात करीब 11 बजे गांव के ही विपक्षियों ने पुत्री को घर से ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। उसके चिल्लाने पर सभी आरोपी उसे छोड़कर भाग निकले। बाद में उन्होंने इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस (Juanpur) ने इस मामले में एससी-एसटी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ में तेजी दिखाई। कोटवा के नाला के पास से बुधवार शाम नामजद आरोपी विक्की उर्फ विवेक बिंद, आशीष कुमार बिंद, प्रदीप कुमार बिंद उर्फ गोरे, पप्पू बिंद, शेषमणी बिंद, विनोद कुमार बिंद को गिरफ्तार किया गया। दबिश के दौरान विक्की उर्फ विवेक और आशीष कुमार भागने के चक्कर में नहर में कूद गए। जिससे विक्की के बाएं पैर और आशीष के दायें पैर में चोट आई। फरार आरोपी प्रमोद कुमार बिंद को गुरुवार सुबह रोडवेज बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया। सीओ अतर सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया।