टीवी और म्यूजिक इंडस्ट्री का चर्चित चेहरा रहीं एक्ट्रेस और डांसर शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में नहीं रहीं। महज 42 वर्ष की उम्र में गुरुवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन ने न सिर्फ उनके परिवार और करीबियों को बल्कि पूरे एंटरटेनमेंट जगत को गहरे शोक में डुबो दिया है।
बताया जा रहा है कि 27 और 28 जून की दरम्यानी रात को शेफाली को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ। उनके पति और अभिनेता पराग त्यागी ने आनन-फानन में उन्हें अंधेरी स्थित बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के स्टाफ और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शेफाली (Shefali Jariwala) को अस्पताल लाए जाने से पहले ही उनका निधन हो चुका था। बाद में उनके पार्थिव शरीर को कूपर अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की गई।
शेफाली जरीवाला ने साल 2002 में ‘कांटा लगा’ गाने के रीमिक्स वीडियो से रातों-रात लोकप्रियता हासिल की थी। इस गाने के बाद वे ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर हो गई थीं। उनकी ग्लैमरस इमेज और दिलकश डांस मूव्स ने उन्हें देशभर में पहचान दिलाई। शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) ने इसके बाद कुछ फिल्मों में भी काम किया और रियलिटी शो बिग बॉस 13 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं, जहां उन्हें काफी सराहा गया। शेफाली का जन्म गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था। वे न केवल एक अभिनेत्री थीं, बल्कि एक ट्रेंड डांसर और फैशन आइकन के तौर पर भी जानी जाती थीं। उनकी अचानक हुई मृत्यु ने उनके चाहने वालों को झकझोर कर रख दिया है।
Shefali Jariwala के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर
शेफाली (Shefali Jariwala) के निधन की खबर सामने आते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। टीवी सेलेब्स एली गोनी, राजीव अदातिया, मोनालिसा और दिव्यांका त्रिपाठी समेत कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर दुख जताया। दिव्यांका ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “शेफाली की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। बहुत जल्दी चली गईं। उनके पति और परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं।” अली गोनी ने लिखा, “RIP”, जबकि राजीव अदातिया ने पोस्ट करते हुए कहा, “यह बहुत दुखद है।”
पराग त्यागी को शनिवार देर रात कूपर अस्पताल से बाहर आते समय बेहद दुखी हालत में देखा गया। उनकी आंखों में दर्द और शोक स्पष्ट झलक रहा था। सोशल मीडिया पर शेफाली के अंतिम पलों की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनमें फैंस भी बेहद भावुक नजर आ रहे हैं।
फिलहाल शेफाली (Shefali Jariwala) के परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। मौत के पीछे की असली वजह जानने के लिए डॉक्टरों और अस्पताल प्रशासन की ओर से विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।